इराक़ को राजनैतिक संकट से निकालने के लिए सद्र धड़े का नया प्रस्ताव
(last modified Sun, 28 Aug 2022 11:05:11 GMT )
Aug २८, २०२२ १६:३५ Asia/Kolkata
  • इराक़ को राजनैतिक संकट से निकालने के लिए सद्र धड़े का नया प्रस्ताव

सद्र धड़े ने इराक़ को राजनीतिक संकट से बाहर निकालने के लिए एक नया प्रस्ताव पेश किया है।

सद्र धड़े के निकट समझे जाने वाले एक नेता सालेह मुहम्मद ने यह नया प्रस्ताव पेश किया है।  उन्होंने कहा कि इराक़ी संसद को भंग करने और समय से पूर्व चुनाव कराए जाने से भी बेहरत एक समाधान मेरे पास है।

सालेह मुहम्मद अलएराक़ी ने कहा कि सन 2003 में अमरीका ने इराक़ पर हमला किया था उसके बाद के जितने भी राजनीतिक दल और राजनेता हैं उनको देश की राजनीति से अलग कर दिया जाए।  उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रस्ताव से भी अधिक महत्वपूर्ण है।

सालेह मुहम्मद ने दावा किया कि सद्र धड़ा इस प्रस्ताव पर 72 घण्टों के भीतर हस्ताक्षर कर देगा।  हालांकि सद्र धड़े के नेता मुक़तदा सद्र की ओर से इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  सद्र धड़े की ओर से यह नया प्रस्ताव एसी स्थति में आया है कि जब इराक़ के अधिकांश राजनेताओं ने समय से पूर्व चुनाव कराए जाने के बारे में वार्ता पर ज़ोर दिया है।

ज्ञात रहे कि इराक़ लंबे समय से राजनीतिक संकट से गुज़र रहा है।इराक़ में संसदीय चुनाव हुए अब 10 महीने होने को आ रहे हैं इसके बावजूद वहां के राजनैतिक दल इस देश के लिए नए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चयन नहीं कर पाए हैं।  अब समय से पूर्व चुनाव जैसे विकल्प पर चर्चा हो रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स