इराक़ की संसद ने की तीन दिन के शोक की घोषणा
(last modified Thu, 01 Sep 2022 02:50:50 GMT )
Sep ०१, २०२२ ०८:२० Asia/Kolkata
  • इराक़ की संसद ने की तीन दिन के शोक की घोषणा

हालिया अशांति में मारे गए लोगों के सम्मान में इराक़ की संसद ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

इराक़ के संसद सभापति मुहम्मद अलहलबूसी ने बुधवार को एक बयान जारी करके बग़दाद में दो दिन पहले अशांति के दौरान मारे गए लोगों के सम्मान में तीन दिनों के शोक की घोषणा की है।

यह फैसला, सोमवार को बग़दाद में हुई अशांति के बाद लिया गया जिसके अन्तर्गत सद्र धड़े के समर्थकों ने बग़दाद के ग्रीन ज़ोन क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय पर हमला कर दिया था जिसके बाद गंभीर झड़पें हुई थीं।

बग़दाद में यह अशांति, सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र द्वारा राजनीति से सन्यास की घोषणा के बाद आरंभ हुई थी।  सद्र समर्थकों द्वारा राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय पर नियंत्रण के बाद सुरक्षाबलों के साथ उनकी झड़पें हुई थीं जिनमें 30 लोग मारे गए।  इन झड़पों में 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

इस अशांति के बाद मुक़तदा सद्र ने अपने एक भाषण में इराक़ी जनता से क्षमा मांगते हुए अपने समर्थकों से एक घंटे के भीतर उपद्रव को समाप्त करने की मांग की थी।  इसके बाद बग़दाद के ग्रीन ज़ोन क्षेत्र में हालात सामान्य होने लगे। 

अब वहां के हालात सामान्य हो गए हैं।  इसी बीच इराक़ के एमीग्रेशन विभाग के प्रमुख ने कहा है कि देश के हालात कंट्रोल में हैं और सीमाओं को श्रद्धालुओं तथा तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया गया है।  इराक़ के संसद सभापति मुहम्मद अलहलबूसी ने इस देश के प्रधानमंत्री मुस्तोफ़ा अलकाज़ेमी से मांग की है कि देश में राष्ट्रीय शोक का एलान किया जाए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स