इराक़, हालात फिर हुए ख़राब, सद्र धड़े के समर्थकों का कई इमारातों पर क़ब्ज़ा+ वीडियोज़
इराक़ में सद्र धड़े के समर्थक बसरा और ज़ीक़ार प्रांत के गवर्नरेट की इमारात के समाने एकत्रित हुए और झड़पों के बाद दरवाज़ा तोड़कर इमारात में दाख़िल हो गये।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार सद्र धड़े के दर्जनों समर्थक बुधवार की शाम बसरा और ज़ीक़ार प्रांतों के गवर्नरेट की इमारत के सामने जमा हुए और सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़पें हुईं।
इराक़ी सूत्रों के अनुसार दोनों प्रांत में प्रदर्शनकारी पूर्व प्रधानमंत्री नूरी मालेकी के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे जिसके दौरान सुरक्षा बलों से उनकी झड़पें हुईं और बाद में वह गवर्नरेट की इमारात में दाख़िल होने में कामयाब रहे।
रिपोर्ट में बताया गया कि सुरक्षा बलों के पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारी गवर्नरेट की इमारात से निकलने पर मजबूर हो गये।
इससे पहले बग़दाद के ग्रीन ज़ोन क्षेत्र में भी सद्र धड़े के समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुई थीं।
सद्र धड़े के समर्थक संसद की बैठक के विरुद्ध प्रदर्शन करने के लिए ग्रीन ज़ोन के क्षेत्र में जमा हुए थे और संसद भवन में फिर से घुसने का प्रयास कर रहे थे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रीन ज़ोन के पास एकत्रित होने वाले सारे प्रदर्शनकारी मुक़तदा सद्र के समर्थक नहीं थे बल्कि उनमें से कुछ इराक़ी प्रधानमंत्री के समर्थक भी थे।
प्रदर्शनकारी संसद भंग करने और मध्यावधि चुनाव के आयोजन की मांग कर रहे थे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए