बहरैन सरकार जनता को ग़ुलाम बना रही हैः शेख़ ईसा क़ासिम
बहरैन के इस्लामी आंदोलन के नेता ने कहा है कि शाही सरकार, बहरैनी जनता को ग़ुलाम बनाने का प्रयास कर रही है।
बहरैन के इस्लामी आंदोलन के नेता आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम ने अपने एक ट्वीट में कहा कि शाही सरकार मतदाताओं और स्वतंत्र प्रत्याशियों के लिए सारे रास्ते बंद करके जनता के गले में अपनी मर्ज़ी के चुनाव कराके ग़ुलामी का फंदा डालना चाहती है।
उन्होंने कहा कि बहरैन की सरकार चाहती है कि मतदाता, राजैतिक कार्यकर्ता और सांसद सब उसके ग़ुलाम बनकर रहें।
बहरैन के इस्लामी आंदोलन के नेता आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम ने इससे पहले अपने एक बयान में कहा था कि सरकार ने चुनाव को अपनी अत्याचारी व्यवस्था और तानाशाही को आगे बढ़ाने के एक हथकंडे में बदल दिया है इसीलिए एसे चुनाव में भाग लेने का कोई फ़ायदा नहीं हैं।
ज्ञात रहे कि बहरैन में संसदीय चुनाव अगले महीने नवम्बर में कराए जाने का एलान किया गया है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए