फ़िलिस्तीन की तनावग्रस्त हालत का ज़िम्मेदार इस्राईलः लेबनान
लेबनान ने फ़िलिस्तीन की वर्तमान तनावग्रस्त स्थति का ज़िम्मेदार इस्राईल को बताया है।
फ़िलिस्तीन के जेनीन नगर पर हमला करके इस्राईल ने 12 फ़िलिस्तीनियों को शहीद कर दिया था। इस हमले में 20 फ़िलिस्तीनी घायल हुए थे।
लेबनान की एनएनए समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार लेबानान के विदेश मंत्रालय ने रविवार की शाम एक बयान जारी करके कहा है कि इस समय फ़िलिस्तीन के जो तनावपूर्ण हालात हैं उनकी सारी ज़िम्मेदारी अवैध ज़ायोनी शासन पर आती है। इसी के साथ इस बयान में ज़ायोनियों के हाथों बैतुल मुक़द्दस के अनादर की भी निंदा की गई है।
याद रहे कि फ़िलिस्तीन में वेस्ट बैंक के शहर जेनिन पर आतंकी इस्राईली सेना ने हाल ही में बहुत बड़ा हमला किया था। इस शरणार्थी शिविर के कई ऐसे घर हैं कि जिनको एंटी टैंक मिसाइल से निशाना बनाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह अबतक की सबसे भी भीषण झड़प थी, जो उन्होंने अपनी आंखों से देखी है। इस साल के आरंभ से अब तक केवल वेस्ट बैंक में ही 30 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, जिनमें 19 लोग केवल जेनीन के थे। ग़ज़्ज़ा के बाद जेनिन अब कड़े प्रतिरोध का केंद्र बन गया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए