मानवीय सहायता भेजने वाले देशों पर दबाव डाल रहा है अमरीकाः बश्शार असद
(last modified Thu, 09 Feb 2023 12:58:30 GMT )
Feb ०९, २०२३ १८:२८ Asia/Kolkata
  • मानवीय सहायता भेजने वाले देशों पर दबाव डाल रहा है अमरीकाः बश्शार असद

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि अमरीका उन देशों पर दबाव डाल रहा है जो सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिए सहायता भेजना चाहते हैं।

बश्शार असद ने लेबनान के मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में लेबनान और उन देशों की सराहना की जो इस कठिन घड़ी में सीरिया की मदद कर रहे हैं औज्ञ कहा कि बहुत से देश अमरीका के दबाव की वजह से सीरिया को मानवता प्रेमी सहायता नहीं भेज पा रहे हैं।

राष्ट्रपति असद ने दमिश्क़ और बैरूत के संबंधों के महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि सारे क्षेत्रों में दोनों देशों के हितों को पूरा करने वाला हर प्रकार का सहयोग होना चाहिए।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मीक़ाती के नेतृत्व में लेबनानी मंत्रियों की प्रतिनिधिमंडल ने सीरिया की सरकार और जनता से सहानुभूति जताई और कहा कि लेबनान के लोग इस दुख में अपने सीरियाई भाइयों के साथ खड़े हैं।

मंत्रियों ने कहा कि लेबनान ने अपने हवाई अड्डे सीरिया के लिए आने वाली मानवीय सहायताओं के लिए खोल दिए हैं।

वहीं मास्को में सीरिया के राजदूत बश्शार जाफ़री ने कहा कि सीरिया और तुर्किए में आने वाले भूकंप के बाद पश्चिमी  देशों ने मानवीय सहायता भेजने में जो भेदभाव दिखाया है उससे साबित हो गया कि पश्चिम को पता ही नहीं कि इंसानियत क्या है।

बश्शार जाफ़री ने कहा कि अमरीका की पाबंदियां भूकंप पीड़ितों के लिए मानवता प्रेमी सहायता भेजे जाने के मार्ग में भी रुकावट बन रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस संकट के समय साबित हो गया कि पश्चिमी देशों में इंसानियत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी नज़र में इस समय तुर्किए के भूकंप पीड़ितों और सीरिया के भूकंप पीड़ितों को सहायता की ज़रूरत है, अगर मानवीय सहायता में भेदभाव किया जाता है तो यह पूरी तरह अनैतिक है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स