सऊदी अरब के बाद बहरैन भी करने लगा ईरान के साथ फिर से रिश्ता जोड़ने की कोशिश
(last modified Sun, 12 Mar 2023 12:28:24 GMT )
Mar १२, २०२३ १७:५८ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब के बाद बहरैन भी करने लगा ईरान के साथ फिर से रिश्ता जोड़ने की कोशिश

तेहरान-रियाज़ समझौते के बाद अब बहरैन ने भी ईरान के साथ राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध बहाल करने में दिलचस्पी दिखाई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस समय बहरैन की राजधानी मनामा में अंतर संसदीय संघ का 146वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है, जिसमें ईरान का संसदीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है। बैठक के दौरान, ईरानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने बहरैनी संसद के अध्यक्ष के साथ बैठक और बातचीत के बाद कहा कि बहरैन ने ईरान के साथ अपने राजनीतिक और राजनयिक संबंधों को बहाल करने में रुचि व्यक्त की है। ईरान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख मुज्तबा रज़ा खां ने बहरैन के प्रतिनिधि परिषद के प्रमुख अहमद बिन सलमान अल-मुस्लिम के साथ बैठक के बाद कहा कि मनामा ने तेहरान के साथ राजनयिक संबंधों की बहाली और दोनों देशों के दूतावासों को फिर से खोले जाने पर ज़ोर दिया है।

ईरान के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने कहा कि बहरैनी संसद के प्रमुख ने अपने देश के उच्च अधिकारियों की ओर से ईरान के राष्ट्रपति और संसद के अध्यक्ष को अपने देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक मं बहरैनी संसद के प्रमुख ने मनामा से राजधानी तेहरान, शिराज़, मशहद और इस्फहान के लिए सीधी उड़ानों को शुरू करने की भी मांग की है। इस बीच ईरानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान संयुक्त अरब इमारात के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाक़ात की और संसदीय और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इस बैठक के बाद ईरानी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने कहा कि संयुक्त अरब इमारात के प्रतिनिधिमंडल ने अगले पांच वर्षों में ईरान के साथ व्यापारिक लेनदेन को 80 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने में अपनी रुचि व्यक्त की है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स