अमरीकी सीनेटर ने की ज़ायोनियों के हमले की निंदा
(last modified Wed, 05 Apr 2023 10:44:01 GMT )
Apr ०५, २०२३ १६:१४ Asia/Kolkata
  • अमरीकी सीनेटर ने की ज़ायोनियों के हमले की निंदा

अमरीकी कांग्रेस की प्रतिनिधि ने मस्जिदुल अक़सा में की गई ज़ायोनी सैनिकों की कार्यवाही की आलोचना की है।

ज़ायोनी सैनिकों द्वारा मस्जिदुल अक़सा में रोज़ेदारों पर किये गए हमले की रशीदा तलीब ने कड़े शब्दों में निंदा की है। 

इस बारे में एक वीडियो को देखने के बाद रशीदा तलीब ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह इस्राईल की रंगभेदी सरकार की हिंसक कारसतानी है जो बहुत ही ख़तरनाक है। 

याद रहे कि बुधवार की सुबह ज़ायोनी सैनिकों ने मस्जिदुल अक़सा में मौजूद रोज़ेदारों पर हमला कर दिया।  इस हमले से उनका लक्ष्य यह था कि रोज़ेदारों को मस्जिदुल अक़सा से निकाल दिया जाए जहां पर वे इबादत करने आए थे। 

रिपोर्ट के अनुसार इन ज़ायोनी सैनिकों ने पहले तो मस्जिद के शीशे तोड़े।  उन्होंने मस्जिद में प्रविष्ट होने से पहले वहां पर मौजूद लोगों पर स्टन ग्रैनेड फेंके।  बुधवार को तड़के सहरी के समय इस्राईली सैनिकों ने मुसलमानों के तीसरे सबसे पवित्र धार्मिक स्थिल पर उस समय धावा बोल दिया जब सहरी का समय था और लोग उपासना और इबादत में व्यस्त थे।  इस हमले में कई फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स