सीरिया, सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लोगों ने हवाले किए हथियार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i123956-सीरिया_सेना_को_मिली_बड़ी_कामयाबी_लोगों_ने_हवाले_किए_हथियार
सीरियाई सेना ने दरआ के उपनगरीय क्षेत्रों में आतंकवादी गुट दाइश द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियारों और गोला-बारूदों के एक बड़े भंडार को अपने नियंत्रण में ले लिया।
(last modified 2023-04-30T11:41:01+00:00 )
Apr ३०, २०२३ १७:०८ Asia/Kolkata
  • सीरिया, सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लोगों ने हवाले किए हथियार

सीरियाई सेना ने दरआ के उपनगरीय क्षेत्रों में आतंकवादी गुट दाइश द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियारों और गोला-बारूदों के एक बड़े भंडार को अपने नियंत्रण में ले लिया।

सीरियाई मीडिया सूत्रों के अनुसार, दरआ के दक्षिणी और उसके उपनगरीय क्षेत्रों को हथियारों से मुक्त करने के लिए ऑप्रेशन के दौरान सीरियाई सेना ने दाइश के प्रयोग में आने वाले बड़ी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूदों को अपने कंट्रोल में कर लिया।

इस ऑप्रेशन में स्थानीय लोगों ने सहयोग किया और बंदूकें, तोपख़ाने, बम, मोर्टार और अन्य भारी हथियारों सहित हथियारों और गोला-बारूदों का एक बड़ा भंडार सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया।

सीरियाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सेना मुक्त कराए गए इलाकों में नागरिकों के जान-माल की रक्षा के लिए आतंकवादी गुट दाइश के ठिकानों और आतंकवादियों के ख़िलाफ अभियान जारी रखेगी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए