अरबईन में पवित्र नगर कर्बला जाने वाले श्रद्धालुओं को इराक़ा सरकार का बड़ा तोहफ़ा
इराक़ सरकार के मंत्रिपरिषद ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों के चेहलुम के मौक़े पर पवित्र नगर कर्बला जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए वीज़ा शुल्क के बारे में नए निर्णय लिए हैं।
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ी मंत्रिपरिषद के निर्णय के अनुसार, यमन, लेबनान, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के तीर्थयात्रियों के लिए वीज़ा जारी करने की लाग़त सफ़र महीने की शुरुआत से उसके अंत तक निःशुल्क होगी। यानी अब अरबईन के मौक़े पर इन सभी देशों के श्रद्धालु बिना किसी वीज़ा फ़ीस के इराक़ की यात्रा पर जा सकते हैं। ग़ौरतलब है कि इस्लामी गणराज्य ईरान और इराक़ी सरकार के बीच हुए समझौते के अनुसार इन दोनों देशों के नागरिक पहले से ही बिना वीज़ा और किसी शुल्क का भुगतान किए ईरान और इराक़ की यात्रा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस्लामी कैलेंडर के दूसरे महीने सफ़र की 20 तारीख़, बराबर 6 सितंबर 2023 को हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों का चेहलुम है। इस मौक़े पर लाखों की संख्या में लोग पवित्र नगर कर्बला पहुंचते हैं। साथ ही अरबईन के मौक़े पर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से श्रद्धा रखने वाले विशेषकर शिया मुसलमान पवित्र नगर नजफ़ समेत इराक़ के विभिन्न प्रांतों और शहरों से पैदल चलकर पवित्र नगर कर्बला पहुंचते हैं। इस धार्मिक आयोजन को हज के बाद दुनिया की सबसे बड़ी मुसलमानों की शांतिपूर्ण सभा के रूप में पहचाना गया है। वर्ष 2014 के बाद से यह दुनिया की सबसे बड़ी वार्षिक पैदल यात्रा और सार्वजनिक सभा बन गई है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए