इस्राईल ने सीरिया पर हमला किया
जायोनी शासन के युद्धक विमानों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट हमला किया जिसका सीरिया के एअरडिफेन्स ने मुकाबला किया।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि आज सुबह दमिश्क के आसमान में विस्फोट की आवाज़ सुनी गयी और उनका कहना है कि संभवतः इस्राईल ने हमला किया है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने रिपोर्ट दी है कि जायोनी युद्धक विमानों ने जिन मीसाइलों को फायर किया सीरियाई एअर डिफेन्स सिस्टम ने उनका मुकाबला किया।
गैर आधारिक सूत्रों के अनुसार दमिश्क के पास के क्षेत्रों पर मीसाइल हमला किया गया है। जायोनी संचार माध्यम भी सीरियाई पर इस्राईल के विस्तृत पैमाने पर किये जाने वाले हमले की सूचना दे रहे हैं। इसी प्रकार कहा जा रहा है कि अब तक दमिश्क के आसमान में कम से कम 10 विस्फोट सुने जा चुके हैं। इस्राईली सेना के रेडियो ने कहा है कि दमिश्क पर जायोनी शासन का हमला जार्डन नदी के पश्चिमी किनारे पर होने वाली शहादत प्रेमी कार्यवाही का जवाब है।
इसी प्रकार जायोनी सूत्रों ने दावा किया है कि आज रात को होने वाला हमला कोई सामान्य हमला नहीं है बल्कि वह ऐसा हमला है जिससे हमास और हिज़्बुल्लाह को नुकसान पहुंचेगा। कुछ समय के बाद अरब संचार माध्यमों ने रिपोर्ट दी है कि इस्राईली संचार माध्यमों की रिपोर्ट के खिलाफ दमिश्क के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला नहीं किया गया है और उसकी सामान्य गतिविधियां जारी हैं।
ज्ञात रहे कि समाचार एजेन्सी सना ने एक आधिकारिक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया था कि गत रात्रि लगभग 11 बजकर 5 मिनट पर इस्राईल ने दमिश्क की ओर गाइडेड मिसाइलों को फायर किया जिससे एक सैनिक घायल और कुछ नुकसान पहुंचा है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए