इदलिब पर आतंकियों के ठिकानों पर सेना ने बरसाई आग
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i127714-इदलिब_पर_आतंकियों_के_ठिकानों_पर_सेना_ने_बरसाई_आग
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इदलिब के उपनगरीय क्षेत्रों में आतंकवादियों के मुख्यालय पर हवाई और मिज़ाइल हमले की ख़बर दी है।
(last modified 2023-08-29T07:21:07+00:00 )
Aug २९, २०२३ १२:४८ Asia/Kolkata
  • इदलिब पर आतंकियों के ठिकानों पर सेना ने बरसाई आग

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इदलिब के उपनगरीय क्षेत्रों में आतंकवादियों के मुख्यालय पर हवाई और मिज़ाइल हमले की ख़बर दी है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना के अनुसार, सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को हमा और इदलिब के उपनगरीय क्षेत्रों में स्थित सैन्य ठिकानों पर आतंकवादी गुटों के हालिया हमलों के जवाब में अंसार अल-तौहीद और तहरीर अल-शाम नामक आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल और हवाई हमले किए जाने की ख़बर दी है।

यह हमला रूसी युद्धक विमानों के सहयोग से किया गया था जिसके दौरान आतंकवादियों के मुख्यालय और उनके हथियार और गोला-बारूद को नष्ट कर दिया गया।

इन हमलों में बड़ी संख्या में आतंकवादी और उनके सरग़ना मारे गये।

सोमवार को रूसी युद्धक विमानों ने इदलिब के उपनगरीय क्षेत्र कफरलाता और सरजाह के दो गांवों के आसपास थर्मोबेरिक मिसाइलों से आतंकवादी समूह तहरीर अल-शाम के अड्डे पर हमला किया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें