ज़ायोनी शासन का ग़ज़्ज़ा के नागरिकों को अकारण निशाना बनाना अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का खुला उल्लंघन हैः पाकिस्तान
पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकड़ ने ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्ध विराम पर ज़ोर देते हुए इस्राईल के अत्याचारों को अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनी का हनन क़रार दिया।
प्रधानमंत्रीय कार्यालय के आफ़ीशियल एक्स अकाउंट से जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को ग़ज़्ज़ा में जारी हिंसा और जानी नुक़सान पर गहरी चिंता है हम फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता से सहानुभूति जताने के लए उनके साथ खड़े हैं और ग़ज़्ज़ा पट्टी में तत्काल युद्ध विराम की मांग करते हैं।
उन्होंने कहा कि हिंसा रुकवाने के विषय को फ़िलिस्तीन की धरती पर बरसों से जारी ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़े और वहां के अवाम के ख़िलाफ़ ज़ालेमाना पालीसियों के परिप्रेक्ष्य में देखने की ज़रूरत है।
उनका कहना था कि संयुक्त राष्ट्र और विश्व समुदाय को चाहिए कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में तत्काल सहायता सामग्री पहुंचाए।
अनवारुल हक़ काकड़ ने कहा कि पाकिस्तान ग़ज़्ज़ा के बिगड़ते हालात पर ओआईसी और उसके सदस्य देशों के साथ क़रीबी संपर्क में है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए