सीरिया के मोर्चे के खुलने का ख़ौफ़, बौखलाए इस्राईल की दमिश्क़ और अलेप्पो हवाई अड्डों पर भीषण बमबारी
(last modified Sun, 22 Oct 2023 10:52:52 GMT )
Oct २२, २०२३ १६:२२ Asia/Kolkata
  • सीरिया के मोर्चे के खुलने का ख़ौफ़, बौखलाए इस्राईल की दमिश्क़ और अलेप्पो हवाई अड्डों पर भीषण बमबारी

मीडिया सूत्रों ने दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों पर ज़ायोनी शासन के रॉकेट हमलों और सीरिया के एयर डिफ़ेंस सिस्टम की जवाबी कार्यवाही की ख़बर दी है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी एक जानकार सैन्य सूत्र ने बताया है कि रविवार सुबह ज़ायोनी शासन ने लाज़ेक़िया के पश्चिम में भूमध्य सागर और अवैध अधिकृत सीरिया के गोलान से दमिश्क और अलेप्पो के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को निशाना बनाया जिसके कारण दमिश्क हवाई अड्डे पर एक नागरिक हताहत और एक अन्य कर्मचारी घायल हो गये।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों हवाई अड्डों के रनवे को भारी क्षति पहुंची जिससे उनकी गतिविधियां बंद हो गईं।

सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि निर्धारित उड़ानें दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों के बाद लाज़ेक़िया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर दी गईं।

अल-मयादीन वेबसाइट ने यह भी लिखा कि सीरिया के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने अलेप्पो और दमिश्क के हवाई अड्डों पर ज़ायोनी शासन के हमलों का करारा जवाब दिया जबकि सुबह दमिश्क के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास बड़े पैमाने पर विस्फोटों की आवाज़ सुनी गईं जो दुश्मनों के मिसाइलों को निशाना बनाने की वजह से पैदा हुई थीं।

पिछले दो सप्ताह के दौरान दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों को ज़ायोनी शासन द्वारा यह तीसरा हमला है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स