सीरिया पर इस्राईल के हमले में 8 लोग मारे गये
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i129532-सीरिया_पर_इस्राईल_के_हमले_में_8_लोग_मारे_गये
इस्राईल के युद्धक विमानों ने आज सीरिया के दरआ क्षेत्र में हमला किया जिसमें 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
(last modified 2023-10-25T14:17:29+00:00 )
Oct २५, २०२३ १९:४७ Asia/Kolkata
  • सीरिया पर इस्राईल के हमले में 8 लोग मारे गये

इस्राईल के युद्धक विमानों ने आज सीरिया के दरआ क्षेत्र में हमला किया जिसमें 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

इस्राईल ने हालिया वर्षों में सीरिया पर बारमबार हमला करके इस देश की सीमा का उल्लंघन किया है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसरा जायोनी सरकार ने सीरिया के दरआ क्षेत्र के आसपास के इलाकों पर हमला किया जिसमें आठ व्यक्ति हताहत और सात अन्य घायल हो गये।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जायोनी सेना ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि इस सरकार के युद्धक विमानों ने सीरियाई सेना के प्रतिष्ठानों पर हमला किया। यह हमला एसी स्थिति में अंजाम दिया गया जबकि दरआ से सीरिया की गोलान हाइट्स की ओर हमला किया गया था।

जानकार हल्कों का मानना है कि इस्राईल सीरिया और दक्षिणी लेबनान पर हमला करके यह दिखाना व बताना चाहता है कि वह एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ सकता है जबकि वास्तविकता यह है कि वह सही तरह से हमास से लड़ने की क्षमता नहीं रखता क्योंकि अगर हमास से लड़ने की क्षमता उसके पास होती तो वह कभी भी गज्जा पट्टी के निहत्थे व निर्दोष लोगों पर हमले न करता और न ही गज्जा पट्टी के लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने पर प्रतिबंध लगाता।

ज्ञात रहे कि गज्जा पट्टी के लोग कई दिनों से बिजली, पानी, दवा और ज़रूरी चीज़ों से वंचित हैं जिसके कारण उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना है और गज्जा पट्टी के अस्पताल पूरी तरह ठप्प होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।