बढ़ने लगे ग़ज़्ज़ा युद्ध रुकवाने के लिए विश्व के नेताओं के आह्वान
मादूरो कहते हैं कि विश्व समुदाय को ग़ज़्ज़ा युद्ध रुकवाना चाहिए।
वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादूरो ने विश्ववासियों से मांग की है कि ग़ज़्ज़ा की अत्याचारग्रस्त जनता पर हो रहे हमलों को रुकवाने के लिए वे मिल जुलकर क़दम उठाएं।
मादूरो ने कहा कि ज़ायोनी शासन के हमलों का विरोध करते हुए लोगों को चाहिए कि वे सड़कों पर डटे रहें। उन्होंने कहा कि हमको एक फ़िलिस्तीनी देश के गठन की मांग को आगे बढ़ाना चाहिए। वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति की ही भांति कई अन्य देशों के नेता अब ग़ज़्ज़ा वासियों के समर्थन में लगातार बोल रहे हैं। ग़ज़्ज़ा का समर्थन करते हुए लैटिन अमरीका के कुछ देशों ने इस्राईल से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है।
इस समय दुनिया के कई देशों में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। विशेष बात यह है कि विश्व के कुछ एसे देशों में भी ग़ज़्ज़ा वासियों के समर्थन में और अवैध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध प्रदर्शन किये जा रहे हैं जहां की सरकारों ने इन प्रदर्शनों पर रोक लगा रखी है।
हमास का अलअक़सा तूफान आपरेशन एसी हालत में 41वें दिन में दाख़िल हो चुका है कि जब ज़ायोनी, ग़ज़्ज़ा के अस्पतालों को लक्ष्य बनाए हुए हैं जिसके कारण घायलों और बीमारों का उपचार करने में कई प्रकार की परेशानियां पेश आ रही हैं। ग़ज़्ज़ा के अस्पतालों में ईंधन की कमी है और वहां की बिजली काट दी गई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए