17 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनियों को शहीद करके भी नहीं रूके ज़ायोनियों के हमले
ज़ायोनी हमले में एक ही घर के 10 फ़िलिस्तीन शहीद हो गए हैं। इस हिसाब से कुल शहीदों की संख्या 17 हज़ार को पार कर गई है।
ग़ज़्ज़ा में एक घर पर ज़ायोनियों के हमले में कम से कम 10 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी ग़ज़्ज़ा के ख़ान यूनुस नगर में ज़ायोनियों ने एक घर पर हमला किया जिसमें एक ही परिवार के 10 लोग शहीद हुए।
इसी बीच ज़ायोनियों ने एक फ़िलिस्तीनी पत्रकार की भी ख़ान यूनुस में हत्या कर दी। इस प्रकार से ग़ज़्ज़ा युद्ध के आरंभ से अबतक शहीद होने वाले पत्रकारों की संख्या 71 हो चुकी है। इसी बीच फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अलक़ुवा ने बताया कि पिछले कुछ घंटों के दौरान अस्पतालों में 313 शहीदों और 558 घायलों को लाया गया है।
याद रहे कि ग़ज़्ज़ा आक्रमण में अबतक शहीद होने वालों की संख्या बढ़कर 17487 हो गई है। ग़ज़्ज़ा के अस्पताल सूत्रों के अनुसार ज़ायोनी सैनिक, घायल फ़िलिस्तीनियों को अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे हैं। इसी के साथ वे एंबुलेंसों के काम में भी बाधाएं डाल रहे हैं।
कुल फ़िलिस्तीनी शहीदों में 70 प्रतिशत से अधिक बच्चे और महिलाए हैं। अलक़ुद्वा के अनुसार ग़ज़्ज़ा के अस्पतालों में काम करने वाले 36 लोगों को इस्राईल की सेना ने गिरफ़्तार कर लिया जिनमें से अधिकांश का संबन्ध अश्शफा अस्पताल से था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए