कोई भी सफलता संघर्ष के बिना नहीं मिलतीः अस्सूदानी
(last modified Sun, 10 Dec 2023 11:48:45 GMT )
Dec १०, २०२३ १७:१८ Asia/Kolkata
  • कोई भी सफलता संघर्ष के बिना नहीं मिलतीः अस्सूदानी

दाइश के आतंक की समाप्ति की वर्षगांठ पर इराक़ में कार्यक्रम आयोजित किये गए।

इराक़ के प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में शांति एवं सुरक्षा की स्थापना देश के वीरों की शहादत से ही संभव हो सकी है। 

इराक़ से आतंकी गुट दाइश के सफाए की छठी वर्षगांठ पर इस देश के प्रधानमंत्री मुहम्मद शेया अस्सूदानी ने कहा कि सैनिकों और अन्य इराक़ी जवानों की शहादत के कारण इराक़ को आतंकवादी गुट दाइश से छुटकारा हासिल हुआ। 

रविवार 10 दिसंबर 2023 को उन्होंने इस वर्षगांठ पर यह बयान दिया।  उनका कहना था कि इराक़ी सेना के कड़े संघर्ष और आयतुल्ला सीस्तानी के फ़त्वे ने इराक़ को सफलता तक पहुंचाया।  अस्सूदानी का कहना है कि वर्तमान समय में इराक़ की सेना भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष के साथ ही देश के विकास के कामों में भी व्यस्त है।  इस अवसर पर इराक़ के राष्ट्रपति अब्दुल्लतीफ़ जमाल रशीद ने इराक़ियों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि इराक़ के तत्कालीन प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने 10 दिसंबर 2017 को इस देश से आतंकवादी गुट दाइश के ख़ात्मे का एलान किया था। 

ख़ूंख़ार आतंकवादी गुट दाइश को इराक़ से निकाल बाहर करने में वहां के स्वयंसेवी बलों हश्दुश्शाबी की भी उल्लेखनीय भूमिका रहीं है जिसको अनेदखा नहीं किया जा सकता।  यह स्वयंसेवी आज भी इराक़ की सुरक्षा में लगे हुए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स