ज़ायोनी सैनिकों की गोलियों से मारे गए 3 इस्राईली बंधक
ग़ज़्ज़ा के शुजाइया क्षेत्र में ज़ायोनी सैनिकों ने धोखे से अपने ही बंधको को गोली मार दी।
ज़ायोनी सैनिकों ने शुक्रवार को अपने ही तीन बंधको को मार दिया। मारे गए ज़ायोनी बंधकों में से एक का नाम योतम हैम और दूसरे का नाम समेर अलतलालका बताया गया है। तीसरे मृतक के परिजनों ने कहा है कि उसका नाम न घोषित किया जाए।
इससे पहले भी इस्राईली सैनिकों के हाथों अपने ही सैनिकों पर हमलों की ख़बरे आ चुकी हैं। इन हमलों में कई सैनिक हताहत तो कुछ अन्य घायल हुए थे। इस घटना से पहले ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से घोषणा की गई थी कि ग़ज़्ज़ा में हमारे 132 बंधक मौजूद हैं।
फार्स न्यूज़ के अनुसार नेतनयाहू के कार्यालय के अनुसार ग़ज़्ज़ा में हमारे 132 बंधक थे जिनमे से अब संभवतः 112 ही जीवित हैं जबकि 20 बंधक मारे जा चुके हैं। ज़ायोनी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने घोषणा की है कि अपने मारे गए बंधकों को भी तेलअवीव बंधक ही मानता है।
हमास के साथ बंदियों के आदान-प्रदान में 110 बंदी स्वतंत्र किये गए थे जिनमें से 86 इस्राईली बंदी थे जबकि 24 बंदी विदेशी थे। याद रहे कि ग़ज़्ज़ा के विरुद्ध ज़ायोनियों की कार्यवाही को अब 70 दिन बीत चुके हैं। इस युद्ध में अबतक 18 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए