आतंकी इस्राईल द्वारा पत्राकारों का नरसंहार, बिकाऊ मीडिया में इसपर भी छाई ख़ामोशी!
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अवैध आतंकी इस्राईली सेना ने पिछले 84 दिनों में ग़ज़्ज़ा में 106 पत्रकारों की हत्या कर दी है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ग़ज़्ज़ा में एक ओर अवैध आतंकी इस्राईली शासन की सेना जहां बच्चों, महिलाओं और बेगुनाह आम नागरिकों की हत्याएं कर रही है वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ से संबंधित कर्मचारियों की भी हत्या करने से आतंकी इस्राईली सेना को किसी भी तरह का कोई संकोच नहीं है। इस बी जो बात सबसे ज़्यादा शर्मनाक है वह यह है कि दुनिया भर के ज़्यादातर संचार माध्यम अवैध आतंकी इस्राईली शासन का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि इस शासन के आतंकी सैनिकों ने अब तक 106 पत्रकारों की भी बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी है। एक ताज़ा रिपोर्टों में कहा गया है कि मध्य ग़ज़्ज़ा में नुसीरात शरणार्थी शिविर पर आतंकी इस्राईली सेना के हमले में "जबर अबू हैदरूस" नामक एक और पत्रकार शहीद हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्राईल के ताज़ा पाश्विक हमलों में अल-क़ुद्स टीवी के पत्रकार अब्दुल्लाह हम्माद भी अपनी पत्नी और चार बच्चों समेत शहीद हो गए हैं। बता दें कि 7 अक्टूबर से अबतक ग़ज़्ज़ा में शहीद होने वाले पत्रकारों की संख्या 106 हो गई है। बता दें कि अवैध आतंकी इस्राईली शासन फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की आवाज़ को दबाने, सच्चाई को छिपाने और ज़ायोनी शासन के अपराधों के सही समाचारों और सूचनाओं को क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जनता की राय तक पहुंचने से रोकने के लिए जानबूझकर ग़ज़्ज़ा में पत्रकारों को निशाना बना रहा है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए