हिज़्बुल्लाह के कमांडर हुए शहीद, जवाब हमले के लिए इस्राईल रहे तैयार
लेबनान के लोकप्रिय प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके यह सूचना दी है कि उनका एक कमांडर शहीद हो गया है।
फ़ार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबनान के लोकप्रिय प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने सोमवार की दोपहर एक बयान जारी करके यह बताया है कि उसके कमांडर "वेसाम हसन तवील" उर्फ़ "हाज जवाद" दक्षिणी लेबनान "ख़ुर्बा सेलम" क्षेत्र में बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी के रास्ते में शहीद हो गए हैं। हिज़्बुल्लाह के कमांडर की शहादत के बाद से ही अवैध आतंकी इस्राईली शासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और यह माना जा रहा है कि हिज़्बुल्लाह हमेशा की तरह अपने शहीद के ख़ून का बदला लेने में ज़्यादा समय बर्बाद नहीं करेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में एक कार पर अवैध आतंकी इस्राईली शासन के ड्रोन हमले के बाद हिज़्बुल्लाह ने इस बात की पुष्टि की है कि वेसाम हसन तवील शहीद हो गए हैं। लेबनानी मीडिया ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस्राईली ड्रोन ने ख़ुर्बा सेलम इलाक़े में एक कार को निशाना बनाया, जिससे कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए