यमन अमेरिका से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार, दी खुली धमकी
(last modified Fri, 12 Jan 2024 03:10:11 GMT )
Jan १२, २०२४ ०८:४० Asia/Kolkata
  • यमन अमेरिका से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार, दी खुली धमकी

यमन का कहना है कि अगर कोई हमारे ऑपरेशन में बाधा डालेगा तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब ज़रूर देंगे।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिकी अधिकारियों की धमकियों के बावजूद अवैध आतंकी इस्राईली शासन के जहाज़ों के ख़िलाफ़ यमनी सेना की कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई यमनी सेना के अभियान में बाधा डालेगा तो उसे यमनी राष्ट्र की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। यमन के लोकप्रिय प्रतिरोध आंदोलन अंसारुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने अपने एक संदेश में यमनी नौसेना के अभियान को रोकने के प्रति कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि लाल सागर और मकरान सागर में नौवहन सुरक्षित है और अमेरिका को दुनिया को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए और यह कहना बंद कर देना चाहिए कि यमनी सेना उल्लिखित दोनों समुद्रों में नौवहन के लिए ख़तरनाक है।

अंसारुल्लाह के प्रवक्ता का यह बयान अमेरिकी विदेश मंत्री के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने लाल सागर में यमनी सेना की कार्यवाही को नौवहन के लिए ख़तरा बताया था। अमेरिकी विदेश मंत्री ने दावा किया था कि अमेरिका के पास इसपर प्रतिक्रिया देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बता दें कि फ़िलिस्तीन के पीड़ित लोगों के समर्थन में ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों के तेज़ होने के बाद, यमनी सेना ने किसी भी इस्राईली जहाज़ों को बाबुल मंदब जलडमरूमध्य और लाल सागर से गुज़रने की अनुमति नहीं दी है। मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने दुनिया के सभी देशों को संयुक्त राज्य अमेरिका के जाल में न फंसने की चेतावनी दी, जिसका उद्देश्य लाल सागर को नष्ट करना है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स