इस्राईली हमलों और उसके द्वारा अपमान पर मिस्र की चुप्पी कब तक? ग़ज़्ज़ा की तस्वीरें देखने के बाद अरब शासकों के कैसे रातों में आ रही है नींद?
अरब जगत के जाने-माने पत्रकार अब्दुल बारी अतवान ने अपने एक लेख के ज़रिए यह सवाल पूछा है कि अवैध आतंकी इस्राईली शासन के पाश्विक हमलों और उसके द्वारा अपमान पर मिस्र कब तक चुप रहेगा?
अरब जगत के एक प्रमुख पत्रकार अब्दुल बारी अतवान ने मिस्र से अवैध ज़ायोनी शासन की आक्रामकता और रफ़ा क्रॉसिंग के बारे में क़ाहिरा के ख़िलाफ़ उसके झूठ के बारे में चुप नहीं रहने की अपील की है। ग़ज़्ज़ा पर मिस्र की अस्पष्ट स्थिति का ज़िक्र करते हुए, अब्दुल बारी अतवान ने "रायुल यौम" अख़बार में प्रकाशित एक लेख में लिखा कि रफ़ा क्रॉसिंग की ज़िम्मेदारी मिस्र के अधिकारियों की है और उन्हें ग़ज़्ज़ा और घायलों को सहायता पहुंचाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इस क्रॉसिंग से बाहर निकलने की अनुमति देने के लिए उचित क़दम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भोजन और चिकित्सा आपूर्ति से लदे हज़ारों ट्रक रफ़ा क्रॉसिंग के सामने खड़े हैं, लेकिन इस्राईली अधिकारी उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं देते हैं। अब्दुल बारी अतवान ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दो मिलियन से अधिक ग़ज़्ज़ा वासी सड़कों पर सो रहे हैं क्योंकि उन्हें ग़ज़्ज़ा के उत्तर से बाहर कर दिया गया है और उनके पास अपने बच्चों के लिए भोजन भी नहीं है।
अरब जगत के जाने माने पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक अब्दुल बारी अतवान ने कहा कि ज़ायोनी विदेश मंत्रालय के क़ानूनी सलाहकार "ताल बेकर" ने बेशर्मी से नीदरलैंड के हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष रफ़ा क्रॉसिंग के लिए एकमात्र ज़िम्मेदार के रूप में दो मिलियन ग़ज़्ज़ा वासियों की भूख को प्रस्तुत किया। और अकाल के लिए मिस्र को दोषी ठहराया, लेकिन मिस्र की सरकार और लोगों ने इस अपमान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अतवान ने आगे लिखा कि हमें उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में दक्षिण अफ़्रीक़ा के बजाय मिस्र, ज़ायोनी शासन द्वारा फ़िलिस्तीनियों का किए जा रहे नरसंहार और जातीय सफ़ाए के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएगा। उन्होंने अरब देशों को भी संबोधित करते हुए कहा कि इन देशों के शासकों को रातों में किस तरह नींद आ रही है, कैसे यह घायल, भूखे और ठंड में कराहते मासूम बच्चों की तस्वीरों को देखकर ख़ामोश हैं? (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए