गुटेरस ने की ग़ज़्ज़ा में तत्कालीन युद्ध विराम की मांग
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव ने ग़ज़्ज़ा की वर्तमान स्थति को बहुत ही दुखद बताते हुए वहां पर तुरंत युद्ध विराम करने की मांग की है।
एंटोनियो गुटेरस ने सोमवार को अपने एक संबोधन में कहा कि ग़ज़्ज़ा युद्ध को 100 से अधिक दिन गुज़र चुके हैं। एसे में मानवीय आधार पर वहां पर संघर्ष विराम बहुत ज़रूरी है।
उनका कहना था कि ग़ज़्जा पर ज़ायोनियों का हमला जितना बढ़ता जाएगा उसी अनुपात में वहां के हालात ख़राब होते जाएंगे। उनका कहना था कि ज़ायोनी हमलों में अधिक्तर बच्चे और महिलाएं मारे गए हैं।
राष्ट्रसंघ के महासचवि के अनुसार 7 अक्तूबर 2023 से अब तक ग़ज़्जा में राष्ट्रसंघ के 153 कर्मचारी मारे जा चुके हैं। उनका कहना था कि यह संख्या राष्ट्रसंघ के इतिहास में अभूतपूर्व है। वे कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा पर हमलों की सूरत में वहां पर मानवीय सहायता का पहुंचाना बहुत कठिन हो चुका है।
याद रहे कि ग़ज़्ज़ा पर अवैध ज़ायोनी शासन के हमलों में 24100 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जिसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है। इसके अतिरिक्त इन हतलों में 60834 फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए