अवैध आतंकी इस्राईली शासन के अशदोद बंदरगाह पर बड़ा ड्रोन हमला
समाचार सूत्रों ने गुरुवार सुबह अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अशदोद बंदरगाह पर एक बड़े ड्रोन हमले की सूचना दी है।
समाचार चैनल अलमयादीन की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध संगठन ने अवैध आतंकी इस्राईली शासन के क़ब्जे वाले पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अशदोद बंदरगाह को ड्रोन हमले से निशाना बनाया है। इस बीच अशदोद बंदरगाह पर हुए ड्रोन हमले की कई अन्य विदेशी मीडिया ने भी पुष्टी की है, लेकिन इस हमले में ज़ायोनी शासन को कितना और क्या-क्या नुक़सान पहुंचा है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 से पश्चिमी देशों के पूर्ण समर्थन से ज़ायोनी शासन ने फिलिस्तीन के असहाय और मज़लूम लोगों के ख़िलाफ़ ग़ज़्ज़ा पट्टी में बड़े पैमाने पर नरसंहार शुरू कर रखा है। ग़ज़्ज़ा में अवैध आतंकी ज़ायोनी सरकार द्वारा आरंभ किए गए पाश्विक हमलों के बाद से ही क्षेत्र के प्रतिरोधक समूहों ने यह एलान कर दिया है कि जब तक ग़ज़्ज़ा की मज़लूम जनता के ख़िलाफ़ हमले नहीं रोके जाते तब तक वह ज़ायोनी सरकार और उसका समर्थन करने वाले देशों के क्षेत्र में मौजूद हितों को निशाना बनाते रहेंगे। याद रहे कि क्षेत्र में ज़ायोनियों और अमरीकियों के बर्बर अपराधों पर निर्णायक और तत्काल प्रतिक्रिया पर ज़ोर देते हुए प्रतिरोध समूहों ने कहा है कि हम दुश्मन के ठिकानों को तब तक निशाना बनाना जारी रखेंगे जब तक कि दुश्मन की पूरी तरह से हार न हो जाए। इस्लामी प्रतिरोध समूहों का कहना है कि हम ग़ज़्ज़ा के उत्पीड़ित लोगों के समर्थन में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए