अमरीका और इस्राईल के जहाज़ों पर यमन का नया हमला, पीछे हटने को तैयार नहीं
(last modified Wed, 21 Feb 2024 03:34:41 GMT )
Feb २१, २०२४ ०९:०४ Asia/Kolkata
  • अमरीका और इस्राईल के जहाज़ों पर यमन का नया हमला, पीछे हटने को तैयार नहीं

यमन की सेना ने अमरीका और ज़ायोनी शासन के जहाज़ों पर फिर हमला किया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने बताया है कि देश की सेना ने कुछ ड्रोन की सहायता से लाल सागर और अरब सागर में अमरीका के युद्धपोत को निशाना बनाया है। 

उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने अदन की खाड़ी में इस्राईल के MSC SILVER नामक जहाज़ पर कई मिसाइल दाग़े।  यहया सरी के अनुसार अवैध ज़ायोनी शासन के दक्षिणी क्षेत्र के Eilat नामक क्षेत्र में शत्रु के अति संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से हमला किया गया। 

यमन की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि यह सारे ही हमले फ़िलिस्तीनियों के समर्थन और अमरीका एवं ब्रिटेन की ओर से यमन पर की जाने वाली कार्यवाही के जवाब में किये गए हैं।  यमन की सेना ने फैसला किया है कि जबतक ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा में अपने हमले नहीं रोकता उस समय तक वह लाल सागर में ज़ायोनी जहाज़ों या ज़ायोनी शासन की ओर जाने वाले जहाज़ों पर अपने हमले जारी रखेगी। 

इसी बीच यमन की राष्ट्रीय सरकार की वार्ताकार टीम के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने यूरोपीय देशों से मांग की है कि वे अमरीका के दुष्प्रचारों से बचते हुए ज़ायोनियों पर दबाव डालकर ग़ज़्ज़ा युद्ध के रुकवाने का काम करें।  उनका कहना था कि दुनिया, लाल सागर के घटनाक्रम से अधिक ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की इच्छुक है।

अब्दुस्सलाम ने कहा कि अगर अमरीका, ब्रिटेन और कुछ अन्य यूरोपीय देशों का समर्थन न होता तो ज़ायोनी शासन के भीतर फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हिंसक कार्यवाहियां करने का साहस ही नहीं होता।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।    

टैग्स