यमनियों के हमलों से इस्राईल की सारी बंदरगाहें हुई क्षतिग्रस्त
ज़ायोनी संचार माध्यमों ने यह बात स्वीकार की है कि यमनियों के हमलों के कारण इस्राईल की सारी बंदरगाहों को नुक़सान पहुंचा है।
तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार एक ज़ायोनी चैनेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लाल सागर में यमनियों के हमलों के कारण इस्राईल की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। इन हमलों ने ज़ायोनियों और उसके साथ सहयोग करने वालों की समुद्री परिवहन कंपनियों को बहुत नुक़सान पहुंचाया है।
इसी सूत्र के अनुसार अब ज़ायोनी मालवाहक जहाज, अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बाबुल मंदब जलडमरू मध्य का प्रयोग न करके दूसरे रास्तों का प्रयोग कर रहे हैं जिसमें उनको बहुत अधिक समय और धन ख़र्च करना पड़ रहा है। इस प्रकार से वे जहाज़ जिनको अवैध ज़ायोनी शासन तक पहुंचने में एक सप्ताह का समय लगता था वे तीन सप्ताहों से अधिक समय में अपने गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं।
हैफ़ा बंदरगाह के प्रबंधक टेल गोल्ड शेताइन ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से अब बीमा कंपनियां कंटेनरों पर अधिक शुल्क लगा रही हैं। वर्तमान परिस्थितियों में बीमे की लागत, 65 प्रतिशत अधिक हो चुकी है।
याद रहे कि यमन की सेना पहले ही एलान कर चुकी है कि जबतक अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से ग़ज़्ज़ा पर हमले रोके नहीं जाते उस समय तक लाल सागर में ज़ायोनी जहाज़ों या ज़ायोनी शासन की ओर जाने वाले जहाज़ों पर हमले जारी रहेंगे। यमन के नेता के अनुसार हम फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में ज़ायोनियों को लक्ष्य बनाते रहेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए