यमन के कई ठकानों पर अमरीका और ब्रिटेन के नए हमले
पेंटागन ने घोषणा की है कि 6 देशों के सहयोग से यमन में 8 क्षेत्रों पर हमले किये गए।
अमरीकी रक्षामंत्री ने बयान जारी करके बताया है कि 6 देशों के सहयोग से यमन के 8 क्षेत्रों पर 18 लक्ष्यों पर शनिवार की रात हमले किये गए।
इसी बीच यमन के स्थानीय संचार माध्यमों ने बताया है कि इन हमलों में पूर्वी सनआ में अलहस्बा, अतान, अन्नहदैन क्षेत्रों को और इमरान प्रांत में जबल ज़ैन तथा अलहुदैदा नगर के सीमावर्ती क्षेत्रों को लक्ष्य बनाया गया।
अमरीका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों के हमलों के कुछ ही समय के बाद यमन की सेना ने घोषणा की है कि उसने अदन की खाड़ी में एक अमरीकी टैंकर पर मिसाइलों से हमला किया है।
यमन की सशस्त्र सेना के अनुसार इन ताज़ा हमलों के जवाब में देश की नौसेना ने एक अभूतपूर्व कार्यवाही करते हुए अदन की खाड़ी में अमरीकी आयल टैंकर TORM THOR को मिसाइल से लक्ष्य बनाया। इसके अतिरिक्त यमनी सेना ने लाल सागर में अमरीका के युद्धपोत पर ड्रोन से हमला किया।
ज्ञात रहे कि अमरीका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, बहरैन, कनाडा, डेनमार्क, हालैण्ड और न्यूज़ीलैण्ड ने एक संयुक्त बयान जारी करके बताया है कि शनिवार की रात में किये गए हमले में यमन में हथियारों के भण्डार और भूमिगत इन्फ्रास्टकचर को लक्ष्य बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि यमन की सेना ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि जबतक ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले नहीं रुकते उस समय तक वह लाल सागर में ज़ायोनी जहाजों और ज़ायोनी शासन के लिए जाने वाले जहाज़ों पर हमले करती रहेगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए