May २५, २०२४ १४:०३ Asia/Kolkata
  • क्षेत्रीय संचार माध्यमों में शहीद रईसी के अंतिम संस्कार की कवरेज, ज़ायोनियों द्वारा पराजय की स्वीकारोक्ति/ पश्चिम एशिया के महत्वपूर्ण परिवर्तन
    क्षेत्रीय संचार माध्यमों में शहीद रईसी के अंतिम संस्कार की कवरेज, ज़ायोनियों द्वारा पराजय की स्वीकारोक्ति/ पश्चिम एशिया के महत्वपूर्ण परिवर्तन

पार्सटुडे- पश्चिमी संचार माध्यमों में ईरान के शहीद राष्ट्रपति रईसी के अंतिम संस्कार का विस्तृत पैमाने पर कवरेज, ईरान के साथ संबंधों को सामान्य करने हेतु बहरैन का रुझान, ज़ायोनी अधिकारियों और संचार माध्यमों द्वारा फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के मुक़ाबले में विफलता व नाकामी की स्वीकारोक्ति, समझौता करने के लिए अपील, प्रतिरोध द्वारा मिसाइल और ड्रोन से ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईली अपराधों का जवाब पिछले घंटों में पश्चिम एशिया के महत्वपूर्ण परिवर्तन व बदलाव हैं।

क्षेत्रीय संचार माध्यमों ने गुरूवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान के शहीद राष्ट्रपति आयतुल्लाह सैयद इब्राहीम रईसी के अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों को विस्तृत पैमाने पर पवित्र नगर मशहद से सीधा कवरेज दिया।

 

लेबनान के अलमनार टीवी चैनल ने इन कार्यक्रमों के सीधा प्रसारण के साथ एलान किया कि ईरान के विभिन्न क्षेत्रों से दसियों लाख ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति के दफ़्न समारोह में मशहद में मौजूद हैं। इसी प्रकार इस टीवी चैनल ने शहीद रईसी की विशेषता के बारे में लिखा कि वह जनसेवक, शहीद राष्ट्रपति, धार्मिक आलिम और सच्चे ज़ाहिद थे और इस्लामी जगत में उनकी जगह ख़ाली रहेगी।

लेबनान की "अलअहद" वेबसाइट ने भी "मशहद में शहीद रईसी के दफ़्न समारोह में दसियों लाख ईरानियों की उपस्थिति" की सुर्खी लगाई और इस कार्यक्रम को अपने मुख पृष्ट पर क़रार दिया और उसका सीधा कवरेज दिया।

 

सीरियाई न्यूज़ एजेन्सी ने भी अपनी रिपोर्ट में शहीद रईसी के दफ़्न समारोह में दसियों लाख ईरानियों की उपस्थिति की ओर संकेत किया।

 

ईरान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने में देरी का कोई कारण नहीं हैः बहरैन नरेश

इसी बीच समाचार एजेन्सी इस्ना ने रिपोर्ट दी है कि बहरैन नरेश ने गुरूवार को मॉस्को में बहरैन और ईरान के मध्य समस्याओं के दूर किये जाने की ओर संकेत किया और बहरैन द्वारा तेहरान के साथ संबंधों को दोबारा सामान्य किये जाने पर बल दिया।

हमद बिन ईसा आले ख़लीफ़ा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के साथ मुलाक़ात में कहा कि ईरान बहरैन के साथ संबंधों को सामान्य बनाये जाने का इच्छुक है और इस काम में देरी का कोई कारण नहीं है।

 

ज़ायोनी सरकार के पूर्व अधिकारी ने स्वीकार कियाः सेना में हमास को पराजित करने की ताक़त नहीं है।

मेहर न्यूज़ एजेन्सी ने भी ग़ज़्ज़ा पट्टी में होने वाले परिवर्तनों के संबंध में रिपोर्ट दी है कि जायोनी सेना में शिकायत विभाग के पूर्व ज़िम्मेदार मेजर इस्हाक़ ब्रेक ने स्वीकार किया है कि इस सरकार की सेना के अंदर फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास को पराजित करने की ताक़त नहीं है।

 

ज़ायोनी सरकार की "वाला" न्यूज़ एजेन्सी ने भी रिपोर्ट दी है कि जायोनी सरकार के सुरक्षा अधिकारी और इस सरकार की वार्ताकार टीम ने एक बैठक में स्वीकार किया है कि हर क़ीमत पर हमास के साथ समझौता किया जाना चाहिये यहां तक कि अगर उसके हालिया प्रस्ताव की समीक्षा क्यों न करनी पड़ी और उसे अधिक विशिष्टता क्यों न देनी पड़ी।

ज़ायोनी सरकार के युद्धोन्मादी मंत्रिमंडल के एक सदस्य बेनी गैन्ट्स ने गुरूवार की रात को सात अक्तूबर को मिलने की वाली पराजय की जांच कराने के लिए एक समिति के गठन की मांग की।

 

इराक़ी प्रतिरोध ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के ईलात और हैफ़ा बंदरगाहों पर ड्रोन से हमला किया

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध ने शुक्रवार की सुबह को ग़ज्ज़ा में इस्राईल के अपराधों के जवाब में अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में हैफ़ा बंदरगाह पर ड्रोन से हमला किया।

इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने एलान किया है कि अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सरकार के ख़िलाफ़ दूसरे चरण की कार्यवाही को पूरा करने और ग़ज़्ज़ा पट्टी के लोगों के समर्थन के परिप्रेक्ष्य में इराक़ी मुजाहिदों व संघर्षकर्ताओं ने शुक्रवार की सुबह को अतिग्रहित हैफ़ा बंदरगाह को लक्ष्य बनाया।

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध ने गुरूवार की रात को भी ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सरकार के अपराधों के जवाब में अतिग्रहित ईलात बंदरगाह में एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को दो ड्रोनों से निशाना बनाया था।

 

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने भी गुरूवार की रात को एलान किया कि उसने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तर में स्थित यारून उपनगर में जायोनी सैनिकों के एकत्रित होने के स्थान को मिसाइल से लक्ष्य बनाया। mm

 

कीवर्ड्सः सैयद इब्राहीम रईसी कौन हैं, ईरान में हेलीकाप्टर हादसा, ईरान व बहरैन, हमास, इस्राईल और फ़िलिस्तीन, ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अपराध

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

 फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स