Jun ०९, २०२४ १७:१२ Asia/Kolkata
  • इस्राईल का परिचय बाल हत्यारे के रूप में और पीड़ित बच्चों के समर्थन और उनके विकास में ईरान का सफ़ल कार्यक्रम/ पश्चिम एशिया पर एक नज़र

पार्सटुडे- इस्राईल का परिचय बच्चों के हत्यारे के रूप में, बीमारियों व समस्याओं से पीड़ित बच्चों के समर्थन व विकास में ईरान का सफ़ल कार्यक्रम, अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर इराक़ के प्रतिरोधक गुटों का हमला पश्चिम एशिया के महत्वपूर्ण परिवर्तन हैं।

इराक़ के प्रतिरोधक गुटों का अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के केन्द्र पर हमला

अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के इस्लामी प्रतिरोधक गुट के संघर्षकर्ताओं ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में विद्तु उत्पादन केन्द्र "क़ैसारिया" को लक्ष्य बनाया।

सैय्यदुश्शोहदा ब्रिगेड के प्रवक्ता शैख़ काज़िम अलफ़िरतौसी ने एलान किया है कि इराक़ी प्रतिरोध के ड्रोन द्वारा ज़ायोनी सरकार के गढ़ पर हमला फ़िलिस्तीन के समर्थन में एक बड़ा परिवर्तन है।

 

आधिकारिक तौर पर इस्राईल का परिचय बच्चों के हत्यारे के रूप में किया गया।

ज़ायोनी सरकार के टेलीविज़न चैनल 13 ने राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस के हवाले से सूचना दी है कि इस्राईल का नाम बच्चों की हत्या करने वाले शासन के रूप में ब्लैक लिस्ट में क़रार दे दिया गया है।

फ़िलिस्तीनी सरकार के मीडिया विभाग ने एलान किया है कि 7 अक्तूबर से अब तक जायोनी सरकार के हमलों में 15 हज़ार 517 फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो चुके हैं।

 

सीरिया की राजधानी दमिश्क में मुजाहिदों की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेन्स

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की राजधानी दमिश्क में मुदाहिदों की एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेन्स आयोजित हुई। इस कांफ्रेन्स का शीर्षक प्रतिरोध के समर्थन में शहीद आयतुल्लाह रईसी और अमीर अब्दुल्लाहियान की भूमिका थी। इस एक दिवसीय कांफ्रेन्स में ईरान सहित विभिन्न इस्लामी देशों के राजनीतिक, सामाजिक और संसदों के प्रतिनिधियों व हस्तियों ने भाग लिया।

तुर्किये के विदेशमंत्रीः ग़ज़्ज़ा, ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की कमज़ोरी को दर्शा दिया

तुर्किये के विदेशमंत्री हाकान फ़ीदान ने इस्तांबोल में जी—8 गुट के विदेशमंत्रियों की आपात बैठक से इतर एलान किया कि ग़ज़्ज़ा ने स्पष्ट व साफ़ तौर पर अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की कमज़ोरी को दर्शा दिया और हम दोबारा एलान करते हैं कि हम ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के ज़ुल्म पर चुप नहीं बैठेंगे।

 

ग़ज़्ज़ा जंग में शहीद होने वालों की संख्या 36 हज़ार से अधिक हो गयी

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलान किया है कि सात अक्तूबर 2023 से आरंभ होने वाले ज़ायोनी सरकार के युद्ध में अब तक 36 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीन शहीद और 83 हज़ार 680 से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हो चुके हैं। इसी प्रकार 10 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी अब भी मलबों के नीचे दबे और लापता हैं।

 

अबू उबैदा ने कुछ ज़ायोनियों के मारे जाने की सूचना दी।

फ़िलिस्तीन में इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैनिक शाखा इज़्दुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने इस बात का रहस्योद्घाटन किया है कि ज़ायोनी सैनिकों ने अपने कुछ ज़ायोनी बंदियों को आज़ाद कराने की कार्यवाही के दौरान अपने कुछ दूसरे बंदियों की हत्या कर दी।

 

खाद्य कार्यक्रम के समर्थन में ईरान की सफलता

ईरान में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के निदेशक व प्रबंधक अहमद इस्माईल ज़ादा ने एलान किया है कि जिन बच्चों को विकास व बाढ़ की समस्या का सामना है उनका उपचार व इलाज देश के स्वास्थ्य मंत्रालय व विभाग के माध्यम से हो रहा है और 60 हज़ार बच्चों को विकास की समस्या का सामना था जिनका उपचार इमाम ख़ुमैनी कमेटी के अंतर्गत हुआ और वे ठीक हो गये।

 

यमनी सेना ने लाल सागर में दो जहाज़ों को लक्ष्य बनाया

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने एलान किया है कि यमनी सेनाओं ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने के कारण लाल सागर में दो जहाज़ों को लक्ष्य बनाया और यह दोनों जहाज़ जायोनी सरकार के ईलात बंदरगाह की ओर जा रहे थे। MM

 

ख़बरों की दूसरी सुर्खियां

बहरैन नरेशः ईरान के साथ कूटनयिक संबंधों को पुनः जीवित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

हिज़्बुल्लाह ने ज़ायोनी सरकार के ठिकानों पर हमला किया

अमेरिका और ब्रिटेन की वायुसेना सेना द्वारा यमन के अलहुदैदा एअरपोर्ट पर हमला

अमेरिका ने फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक गुट पर प्रतिबंध लगाया

नेतनयाहू के ख़िलाफ़ कालोनियों में रहने वाले हज़ारों ज़ायोनियों ने प्रदर्शन किया

ज़ायोनी सरकार के अपराधों की भर्त्सना में विस्तृत पैमाने पर ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में प्रदर्शन हुए

कीवर्ड्सः यमन, फ़िलिस्तीन, सीरिया, इराक़ी प्रतिरोध

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स