यमन ने इस्राईल से संबंधित तीन दूसरे जहाज़ों को मिसाइल से लक्ष्य बनाया
(last modified Sat, 15 Jun 2024 09:07:15 GMT )
Jun १५, २०२४ १४:३७ Asia/Kolkata
  • यमन ने इस्राईल से संबंधित तीन दूसरे जहाज़ों को मिसाइल से लक्ष्य बनाया
    यमन ने इस्राईल से संबंधित तीन दूसरे जहाज़ों को मिसाइल से लक्ष्य बनाया

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि यमनी सेना ने ज़ायोनी सरकार को सेवा पहुंचाने वाले तीन जहाज़ों पर सफ़ल हमला किया है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार यहिया सरी ने गुरूवार को बताया कि यमनी सेना ने गत 24 घंटों के दौरान ज़ायोनी सरकार से संबंधित तीन जहाज़ों के ख़िलाफ़ कार्यवाहियां अंजाम दीं। उन्होंने कहा कि «Verbena» «Seaguardian»  «Athina» नामक तीन जहाज़ों को मिसाइल और ड्रोन से लक्ष्य बनाया गया।

 

यमनी सेना और जनांदोलन, ग़ज़्ज़ा युद्ध के आरंभ से ज़ायोनी सरकार के अपराधों के मुकाबले में फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में उन जहाज़ों को लक्ष्य बना रहे हैं जो अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में लंगर डालना चाहते और ज़ायोनी सरकार के साथ व्यापार कर रहे हैं।

 

ज्ञात रहे कि यमनी सेना की इस कार्यवाही से ज़ायोनी सरकार की अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा है। MM

 

कीवर्ड्सः फ़िलिस्तीन, यमन, इस्राईल, ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अपराध, इस्राईल का परिवेष्टन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स