Jun १७, २०२४ १९:४३ Asia/Kolkata
  • क्या बिन गवीर का रवैया इस्राईल के प्रशासनिक ढांचे की टूट-फूट का इशरा है?

पार्स टुडे- इस्राईल के नेशनल सेक्युरिटी मिनिस्टर इतमार बिन गवीर केवल मंत्री मंडल के एक मंत्री नहीं हैं बल्कि हर जगह भटकते नज़र आते हैं और हर मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं।

बिन गवीर वही व्यक्ति हैं जो पदभार संभालते ही कुछ कट्टरपंथी ज़ायोनियों और सैनिकों के साथ मस्जिदुल अक़सा के भीतर जा घुसे थे।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली अख़बार हाआरेत्ज़ ने एक आर्टिकल में लिखा कि बिन गवीर पुलिस विभाग का संचालन कर रहे हैं और उन्होंने विभाग की नीतियों और गाइडलाइनों को बदल दिया है। अरबों के साथ बहुत कड़ाई से पेश आ रहे हैं और यहूदियों को टेम्पल माउंट पर जाने की ढील दे रखी है।

अख़बार ने अपने इस आर्टिकल में लिखा कि यह मंत्री पुलिस अधिकारियों को आदेश देता है, नियुक्तियों में हस्तक्षेप करता है और विवादित अफ़सरों को प्रमोशन देता है। उसने अपने विरोधियों को डराकर रखा है और अपना सियासी नज़रिया पुलिस पर थोप रहा है।

आर्टिकल में बताया गया है कि इस समय सुरक्षा संस्थान इस स्थिति से बहुत परेशान हैं कि बिन गवीर एक मंत्री से कहीं बढ़कर हस्तक्षेप कर रहे हैं।

इस्राईली पुलिस के एक अहम सूत्र ने तेल अवीव में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की गिरफ़तारी के बाद बताया कि बिन गवीर ने सारे अफ़सरों को बुरी तरह डरा रखा है। उसने पूरा पुलिस डिपार्टमेंड ही हड़प लिया है।

शनिवार की रात को तेल अवीव में प्रदर्शन होने वाले थे कि इस बीच एक अजीब बात हुई। प्रदर्शनकारियों ने कोई सड़क बंद नहीं की थी मगर फिर भी पुलिस वाटर कैनन के साथ हरकत में आ गई।

33 महिलाओं और पुरुषों को अकारण गिरफ़तार कर लिया गया और दूसरे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिंसा का सहारा लेकर तितर बितर कर दिया।

दूसरी तरह चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ हर्त्सी हालवी ने कहा है कि इस्राईली सेना को अपनी ड्यूटी पूरी करने में 15 बटालियनों की कमी का सामना है।

इस्राईली सेना इस कोशिश में है कि रिज़र्व फ़ोर्सेज़ का इस्तेमाल करके संकट को वक़्ती तौर पर हल कर ले।

इस्राईल के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू की सरकार ग़ज़ा में जंग शुरू होने के समय से अब तक 9 महीनों में सेना में नई भर्तियों के लिए लगभग 11 अरब डालर की रक़म ख़र्च कर चुकी है।

टैग्सः  मिनिस्टर आफ़ नेशनल सेक्युरिटी इस्राईल नेतनयाहू

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स