इस्राईल का बढ़ता संकट, इस्राईल के 70 हज़ार से ज़्यादा सैनिक हुए विकलांग
(last modified Wed, 19 Jun 2024 14:31:30 GMT )
Jun १९, २०२४ २०:०१ Asia/Kolkata
  • इस्राईल का बढ़ता संकट, इस्राईल के 70 हज़ार से ज़्यादा सैनिक हुए विकलांग
    इस्राईल का बढ़ता संकट, इस्राईल के 70 हज़ार से ज़्यादा सैनिक हुए विकलांग

पार्सटुडे - इस्राईल के टीवी चैनल-7 ने ज़ायोनी सेना के 70 हज़ार सदस्यों के विकलांग होने का एलान किया है।  

बिना किसी नतीजे और फ़ायदे के ग़ज़ा पट्टी पर इस्राईल के जारी हमलों के 9 महीने बाद, तेल अवीव दिन प्रतिदिन सैन्य बल मुहैया कराने और उनकी रक्षा के संकट में और अधिक डूबता जा रहा है।

ज़ायोनी शासन के टीवी चैनल-7 का हवाला देते पार्सटुडे ने रिपोर्ट दी है कि 7 अक्टूबर को ग़जा युद्ध की शुरुआत के बाद घायल हुए 8663 लोगों सहित इज़रायली सेना में विकलांग लोगों की संख्या पहली बार 70 हज़ार से अधिक हो गई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 अक्टूबर के बाद 35 प्रतिशत इस्राईली सैनिकों का मानसिक बीमारियों और 21 प्रतिशत का शारीरिक चोटों के लिए इलाज किया जा रहा है जबकि ज़ायोनी शासन का युद्ध मंत्रालय युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक लगभग 20 हज़ार नए घायलों की बात स्वीकार कर रहा है।

इस्राईल के टीवी चैनल-7 की रिपोर्ट में कहा गया है:

अस्पताल में हर महीने एक हज़ार से अधिक नए घायल पुरुष और महिलाएं इलाज के लिए भर्ती हो रही हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 95 प्रतिशत घायल पुरुष हैं और उनमें से लगभग 70 प्रतिशत सैनिक रिज़र्व हैं।

इस्राईली विशेषज्ञों द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2024 के अंत तक अस्पताल में भर्ती होने वाले लगभग 40 प्रतिशत घायलों को चिंता, अवसाद, स्ट्रेस और संचार में समस्याओं सहित विभिन्न मानसिक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात रहे कि इस्राईल के अपराधों के जवाब में 7 अक्टूबर 2023 को फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता गुटों ने ग़ज़ा पट्टी से "तूफ़ान अल-अक्सा" ऑपरेशन शुरू किया और ज़ायोनी शासन ने अपनी हार की भरपाई करने और प्रतिरोध की कार्रवाई रोकने के लिए अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों के पूर्ण समर्थन से ग़ज़ा पट्टी की क्रॉसिंग बंद कर दी और इस क्षेत्र पर वहशियाना हमले शुरु कर दिए जो अब तक जारी हैं।

कीवर्ड्स: ग़ज़ा-इस्राईल युद्ध, मारे गये इस्राईली, इस्राईल को नुक़सान अमेरिकी समर्थन, तूफ़ान अल-अक्सा आप्रेशन का क्या मतलब है? फ़िलिस्तीनी शोहदा (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स