इस्राईल के बजट घाटे में ज़बरदस्त वृद्धि, यमन और इराक़ के प्रतिरोधकर्ताओं के संयुक्त हमले/ अहम समाचारों पर एक नज़र
(last modified Wed, 10 Jul 2024 12:00:35 GMT )
Jul १०, २०२४ १७:३० Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी शासन के बजट घाटे में अभूतपूर्व वृद्धि और यमन और इराक़ के प्रतिरोधकर्ताओं के संयुक्त हमले/ अहम समाचारों पर एक नज़र
    ज़ायोनी शासन के बजट घाटे में अभूतपूर्व वृद्धि और यमन और इराक़ के प्रतिरोधकर्ताओं के संयुक्त हमले/ अहम समाचारों पर एक नज़र

पार्सटुडे- इस्राईली शासन का बजट घाटा पिछले एक साल में 39.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने मक़बूज़ा फिलिस्तीन की ईलात बंदरगाह पर हमले में इराक़ के इस्लामी प्रतिरोधकर्ताओं के साथ संयुक्त आप्रेशन की सूचना दी है।

पार्सटुडे समाचार पैकेज में हम पश्चिम एशिया की पिछले 24 घंटों के दौरान की अहम ख़बरों पर रोशनी डाल रहे हैं:

इराक़ प्रधानमंत्री ने श्री पिज़िश्कियान को बग़दाद का निमंत्रण दिया

इराक़ की सरकारी समाचार एजेंसी (डब्ल्यूएए) ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इराक़ी प्रधानमंत्री मुहम्मद शिया अल-सुदानी ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान को फोन पर बधाई दी और उनको बगदाद आने के लिए आमंत्रित किया।

लिबरमैन: इस्राईल का डिफ़ेंस पॉवर शून्य पर पहुंच गया है

फ़िलिस्तीनी मीडिया ने एलान किया है कि इस्राईल की संसद केनेस्ट  के सदस्य और ज़ायोनी शासन के पूर्वयुद्ध मंत्री एविग्डोर लिबरमैन ने इस्राईल के डिफ़ेंस पॉवर में महत्वपूर्ण कमी की ओर इशारा किया और ग़ज़ा पट्टी के ख़िलाफ़ इस शासन के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की।

लिबरमैन ने कहा, इस्राईली सेना ने अपनी सभी उपलब्ध क्षमताओं का उपयोग किया और इस्राईल की डिफ़ेंस ताक़त शून्य पर पहुंच गई है, 7 अक्टूबर से इस्राईल ने कोई सबक़ नहीं सीखा।

ज़ायोनी शासन के बजट घाटे में अभूतपूर्व वृद्धि

इस्राईली अख़बार येदियोत अहरोनोत की वेबसाइट ने ज़ायोनी शासन के वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए एलान किया है कि पिछले एक साल में इस्राईली शासन का बजट घाटा 39.5 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया है जो पिछले दशकों के दौरान सबसे बड़ा बजट घाटा है। ग़ज़ा पट्टी में चल रहे और महंगे इस्राईली हमले के बीच बजट घाटे की दर बढ़ रही है।

मुक़्तदा सद्र की अपने समर्थकों से अपील: हुसैनी पंडालों में लगाएं फ़िलिस्तीनी झंडे

सुमरिया न्यूज़ चैनल के अनुसार, इराक के सद्र धड़े के नेता मुक़तदा सद्र ने अपने प्रशंसकों को सलाह दी: चाहे मुहर्रम के पहले दस दिनों की मजलिसों के दौरान या अरबईने हुसैनी के प्रोग्राम के दौरान, उन्हें फ़िलिस्तीनी झंडा उठाना चाहिए और उनकी मज़लूमियत को याद रखना चाहिए। मुक़तदा सद्र ने कहा: फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की मज़लूमियत, हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मज़लूमियत से प्रेरित है।

ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति को इस्माईल हनिया का बधाई संदेश

फ़िलिस्तीनी मीडिया ने एलान किया है कि फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान को एक संदेश में राष्ट्रपति चुनाव के सफल आयोजन और राष्ट्रपति के रूप में उनके चुने जाने पर बधाई दी।

हनिया ने ज़ोर देकर कहा: फिलिस्तीनी राष्ट्र, ईरान की सेवा करने, सभी चुनौतियों और कठिनाइयों को दूर करने, अपने दुश्मन के ख़िलाफ़ इस्लामी उम्मा की एकता की दिशा में कदम उठाने और फ़िलिस्तीनी मुद्दे को इस्लामी जगत के मुख्य मुद्दे के रूप में मदद करने की आपकी क्षमताओं पर भरोसा रखता है।

सीरिया पर इस्राईली हमला

एक सैन्य सूत्र ने सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना को बताया: मंगलवार की सुबह लगभग 12.20 मिनट पर इस्राईल ने भूमध्य सागर से सीरियाई शहर बानियास के आसपास के इलाक़ों पर हमला किया जिसके परिणामस्वरूप केवल माली नुक़सान पहुंचा।

तेल अवीव कैबिनेट में बढ़ता मतभेद

हिब्रू भाषा की वेबसाइट वल्ला ने एक रिपोर्ट में बताया है कि बेन्यामीन नेतन्याहू ने एक बार फिर तल्मूदी धड़े के प्रमुख और इस्राईल के आंतरिक सुरक्षा मंत्री एतमार बेन गोवर ने युद्ध और सुरक्षा कैबिनेट में शामिल होने के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

उन्होंने सुझाव दिया है कि वह योजना के पक्ष में वोटिंग के लिए कैबिनेट में जाने से पहले महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों का प्रस्ताव रखें, लेकिन बेन गुएर ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

ईलात बंदरगाह पर यमनी और इराक़ी प्रतिरोधओं का संयुक्त ड्रोन हमला

अल-मसीरा चैनल के अनुसार, यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता यहिया सरी ने कहा: फिलिस्तीन के मज़लूम अवाम और फ़िलिस्तीनी मुजाहेदीन का समर्थन करने के लिए और साथ ही ग़ज़ा के लोगों के खिलाफ ज़ायोनी शासन के अपराधों के जवाब में यमन के सशस्त्र बलों ने इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध के साथ संयुक्त रूप से कई ड्रोनों से मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन के दक्षिण में स्थित ईलात बंदरगाह में एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को निशाना बनाया और ड्रोन ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्यों को भेद दिया।

 

कीवर्ड्ज़: पश्चिम एशिया की महत्वपूर्ण ख़बरें, ग़ज़ा-इस्राईल युद्ध, इस्राईली कैबिनेट, बेन्यामीन नेतन्याहू, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स