सीरिया हर अतिक्रमण का कड़ा जवाब देगा
(last modified Sat, 20 Feb 2016 15:30:41 GMT )
Feb २०, २०१६ २१:०० Asia/Kolkata
  • सीरिया हर अतिक्रमण का कड़ा जवाब देगा

सीरिया के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके देश पर होने वाले हर अतिक्रमण को दमिश्क़ के कड़े जवाब का सामना करना होगा।

फ़ैसल मिक़दाद ने शनिवार को बल देकर कहा कि सीरिया, शत्रुओं और आतंकियों के मुक़ाबले में अपनी अखंडता की रक्षा करेगा और इस बात की अनुमति नहीं देगा कि सीरिया या कोई अन्य देश उसकी प्रभुसत्ता का उल्लंघन करे। उन्होंने तुर्की के ग़ैर ज़िम्मेदार रवैये के लिए विश्व समुदाय को उत्तरदायी बताया और कहा कि सीरिया के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही का ज़रूर जवाब दिया जाएगा।

फ़ैसल मिक़दाद ने इसी प्रकार, आतंकियों की ओर से संघर्ष विराम की तैयारी पर आधारित रिपोर्टों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि ये रिपोर्टें जवाब देने योग्य भी नहीं हैं। रोएटर्ज़ समाचार एजेंसी ने जेनेवा शांति वार्ता के एक निकट सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि सीरिया में सक्रिय आतंकी, दो से तीन सप्ताह के लिए संघर्ष विराम को तैयार हैं लेकिन शर्त यह है कि रूस भी सीरिया पर अपने हवाई हमले बंद करे। (HN)

टैग्स