शीया बाहुल्य क्षेत्रों पर आतंकियों का हमला, कई हताहत व घायल
सीरिया के पश्चिमोत्तरी शहर फ़ूआ पर आतंकियों ने मार्टर गोलों से हमला किया जिसमें नौ आम नागरिक हताहत व घायल हो गये।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के इदलिब प्रांत के आतंकियों के परिवेष्टन में घिरे शीया बाहुल्य क्षेत्र फ़ूआ और कफ़रिया पर आतंकियों ने मार्टर गोले बरसाए जिसमें एक नागरिक हताहत और तीन बच्चों सहित आठ अन्य लोग घायल हो गये।
इसी प्रकार हमा प्रांत के उत्तरी क्षेत्र में मौजूद आतंकियों ने मोहर्रेदा क्षेत्र पर कई मार्टर गोले फ़ायर किए हैं।
इसी मध्य सीरिया की वायु सेना ने गुरूवार को स्टीक सूचना मिलने पर इदलिब प्रांत के सराक़िब शहर में आतंकियों के सरग़नों की जारी बैठक को निशाना बनाया। इस कार्यवाही में 32 आतंकी मारे गये जबकि 21 अन्य घायल हो गये। सैन्य कार्यवाही में आतंकियों के कई सैन्य उपकरण भी तबाह हुए हैं। (AK)