शेख ईसा क़ासिम के घर पर सुरक्षाबलों का हमला
(last modified Thu, 26 Jan 2017 06:44:42 GMT )
Jan २६, २०१७ १२:१४ Asia/Kolkata
  • शेख ईसा क़ासिम के घर पर सुरक्षाबलों का हमला

बहरैन के सुरक्षा बलों ने इस देश के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख ईसा क़ासिम के घर पर हमला कर दिया।

अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के आले ख़लीफ़ा शासन के बहुत से सुरक्षाबलों ने गुरूवार की सुबह बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख ईसा क़ासिम के घर पर धावा बोल दिया।

बहरैनी सुरक्षा बलों के हमले के साथ ही शेख ईसा क़ासिम के घर के पास से ऊंची आवाज़ में अल्लाहो अकबर के नारे गूंजने लगे।  इस हमले की ख़बर सुनते ही लोग शेख ईसा क़ासिम के घर की ओर भागे और वहां पर पहले से मौजूद उनके समर्थकों ने शेख ईसा क़ासिम के समर्थन में नारे लगाने आरंभ कर दिये।

इसी बीच बहरैनी जनता के 14 फरवरी आन्दोलन ने लोगों से मांग की है कि वे तेज़ी से अद्दराज़ क्षेत्र में एकत्रित हों जहां पर वरिष्ठ धर्मगुरू शेख ईसा क़ासिम का घर है।  उधर शेख ईसा क़ासिम के घर के बाहर सुरक्षाबलों और उनके समर्थकों के बीच झड़पों की भी ख़बरें मिल रही हैं।