युनेस्कोः बैतुल मुक़द्दस फ़िलिस्तीनी शहर और इस्राईली क़ब्ज़ा ग़ैर क़ानूनी
(last modified Wed, 03 May 2017 03:32:10 GMT )
May ०३, २०१७ ०९:०२ Asia/Kolkata
  • युनेस्कोः बैतुल मुक़द्दस फ़िलिस्तीनी शहर और इस्राईली क़ब्ज़ा ग़ैर क़ानूनी

फ़िलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था युनेस्को की उस घोषणा का स्वागत किया है जिसमें पुनः कहा गया है कि बैतुल मुक़द्दस या यरुश्लम पर इस्राईल ने क़ब्ज़ा कर रखा है।

फ़िलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाज़ मालेकी ने कहा कि युनेस्को में फ़िलिस्तीन के प्रस्तावों को विफल बनाने की इस्राईल की लाख कोशिशों के बावजूद एक बार फिर विश्व समुदाय ने हमारे प्रस्तावों के पक्ष में फ़ैसला सुनाया है और अत्याचार तथा ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़े के मुक़ाबले में सत्य का साथ देने का रास्ता चुना है।

बयान में कहा गया है कि इन प्रस्तावों में बैतुल मुक़द्दस शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक हैसियत को चिन्हिंत किया गया है और यह भी कहा गया कि युनेस्को की ओर से एक प्रतिनिधि बैतुल मुक़द्दस भेजा जाए जो स्थायी रूप से इस शहर में रहे और निगरानी करे कि इस्राईल वहां क्या गतिविधियां कर रहा है और किस तरह इस शहर के धार्मिक, ऐतिहासिक और सभ्यता संबंधी अवशेषों को मिटाने और बदलने की कोशिश कर रहा है।

दूसरी ओर ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने युनेस्को में पास होने वाले प्रस्ताव की आलोचना की है।

यह प्रस्ताव पेरिस बैठक में पास हुआ जहां 22 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में औ 10 ने इसके विरोध में मतदान किया, 23 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया।

टैग्स