पश्चिमी मूसिल के बचे हुए मुहल्ले आज़ाद होने के क़रीब
इराक़ी फ़ोर्सेज़ पश्चिमी मूसिल में एक के बाद एक कामयाबी हासिल करते हुए आगे बढ़ रही है। अब कुछ मुहल्ले ही बचें हैं जिन्हें तकफ़ीरी आतंकियों के क़ब्ज़े से आज़ाद कराने के लिए इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने उचित रणनीति अपनायी है।
अन्नहरैन न्यूज़ के अनुसार, इराक़ी पुलिस आयुक्त राएद शाकिर जौदत ने कहा कि इराक़ी पुलिस ने अलइक़तिसादियैन इलाक़े को आज़ाद कराने के बाद, 17 जुलाई इलाक़े को भी दाइश के वजूद से पूरी तरह पाक कर दिया है और अब वह मूसिल के दाहिने किनारे से आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान 66 दाइशी मारे गए और 13 कार बम व 9 मोटर साइकिल बम ध्वस्त हुए।
इराक़ी पुलिस आयुक्त ने बताया कि पश्चिमी मूसिल की आज़ादी के अभियान के आरंभ से अब तक पूर्व निर्धारित 80 लक्ष्य हासिल हुए, दाइश के 172 स्नाइपर मारे गए, 373 कार बम ध्वस्त हुए और झड़प वाले इलाक़ों से 40000 लोग बाहर निकले।
इराक़ी फ़ोर्सेज़ की संयुक्त कार्यवाही के एक कमान्डर कर्नल ख़ालिद अलजवारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने नज्जार मुहल्ले सहित 27 दूसरे मुहल्ले आज़ाद कराए और अभियान शुरु होने के समय से अब तक सैकड़ों दाइशी मारे गए। (MAQ/N)