मूसिल यूनिवर्सिटी खुली, ऑफ़िस में काम शुरु
(last modified Mon, 12 Jun 2017 10:40:26 GMT )
Jun १२, २०१७ १६:१० Asia/Kolkata
  • मूसिल यूनिवर्सिटी खुली, ऑफ़िस में काम शुरु

उत्तरी इराक़ के मूसिल शहर के बड़े भाग के आज़ाद होते ही इराक़ी सूत्रों ने इस शहर की यूनिवर्सिटी के खुलने की सूचना दी है।

डॉक्टर नजदत रमज़ान ने जो इस यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी के सदस्य हैं, रविवार को इरना से इंटर्व्यू में कहा कि राजनेताओं, शिक्षकों और सहानुभूति रखने वालों की कोशिश से मूसिल यूनिवर्सिटी में ऑफ़िस में काम शुरु हो गया है लेकिन नए शिक्षा वर्ष में क्लास शुरु करने के लिए अभी बहुत काम बाक़ी है, क्योंकि यूनिवर्सिटी में मरम्मत का काम बाक़ी है।

ग़ौरतलब है कि जून 2014 में इराक़ के नैनवा प्रांत सहित उत्तरी इराक़ के दूसरे प्रांतों के दाइश द्वारा अतिग्रहण के बाद, दाइश ने इन इलाक़ों को नरक बना दिया है।

दाइश ने अपने क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में वैज्ञानिक, सांस्कृतिक व धार्मिक केन्द्रों तथा ऐतिहासिक अवशेषों को ध्वस्त कर दिया है।

इराक़ी सेना ने पुलिस, स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी और कुर्द पीशमर्गा फ़ोर्सेज़ के साथ मिल कर 17 अक्तूबर 2016 को मूसिल की आज़ादी का अभियान शुरु किया और लगभग 100 दिन की कार्यवाही के बाद पूर्वी मूसिल को पूरी तरह आज़ाद कराया। इसके बाद इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने 19 फ़रवरी 2017 को पश्चिमी मूसिल की आज़ादी का अभियान शुरु किया जो अपने अंतिम चरम में है।(MAQ/N)

 

टैग्स