मूसिल में बजा विजय गीत
इराक़ी सुरक्षा बलों ने प्राचीन मूसिल के क्षेत्रों में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर ख़ुशियां मनाईं और स्थानीय लोगों ने भी इस ख़ुशी में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इराक़ी सुरक्षा बलों ने प्राचीन मूसिल की सड़कों और वहां के गली कूचों में घरों की छतों और बिजली के खंम्भों पर राष्ट्रीय ध्वज और सफ़ेद प्ले कार्ड लगा दिए। इराक़ी सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, मूसिल की स्वतंत्रता का जश्न पूर सप्ताह देश में मनाया जाएगा। इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी मूसिल का दौरा करके आधिकारिक रूप से इस क्षेत्र की स्वतंत्रता की घोषणा करेंगे। इससे पहले इराक़ की फ़ेडरल पुलिस के कमान्डर राएद शाकिर जौदत ने रविवार को कहा कि प्राचीन मूसिल की स्वतंत्रता की आधिकारिक घोषणा निकट ही कर दी जाएगी।
दाइश से प्राचीन मूसिल की स्वतंत्रता के बाद, सेना के जवान रियाज़िया, तलअफ़र और महलबिया क्षेत्रों से आतंकियों को खदेड़ने का प्रयास करेंगे। इन क्षेत्रों में तलअफ़र क्षेत्र रणनैतिक महत्व का स्वामी है। तलअलफ़र , सीरिया और इराक़ के बीच आतंकियों के मध्य संपर्क और सहायता पहुंचाने का महत्वपूर्ण रास्ता है। तलअफ़र दाइश का गढ़ और तकफ़ीरी आतंकवादियों का मुख्य अड्डा है। इस क्षेत्र में दाइश के बहुत से सरग़ना रहते हैं।
मूसिल में सफलता के बाद इराक़ी सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ गया है जिसके कारण उन्होंने प्राचीन मूसिल में दाइश की स्वयंभू ख़िलाफ़त को उखाड़ फेंका और अब इराक़ में दाइश अंतिम सांसें ले रहा है। प्राचीन मूसिल की स्वतंत्रता, महत्वपूर्ण तलअफ़र क्षेत्र की स्वतंत्रता और इस देश में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस समय इराक़ की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मूसिल शहर में दाइश पराजित हो गया है और अंतिम सांसें ले रहा है। इराक़ में सेना और स्वयं सेवी बलों के बीच महत्वपूर्ण रणनैतिक सहयोग के कारण काल्पनिक सरकार धाराशायी हो गयी और प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के कथनानुसार दाइश की ख़ुराफ़ाती सरकार दमतोड़ गयी। (AK)