मूसिल का पुराना शहर पूरी तरह इराक़ी फ़ोर्सेज़ के हाथ में
मूसिल का पुराना शहर पूरी तरह इराक़ी फ़ोर्सेज़ के नियंत्रण में आ गया है। यह पुराना हिस्सा तकफ़ीरी आतंकियों का आख़िरी ठिकाना था।
इराक़ के संयुक्त ऑप्रेशन कमान्ड के प्रवक्ता ब्रिगेडियर यहिया रसूल ने शनिवार को एलान किया कि सेना ने इस स्ट्रैटिजिक इलाक़े को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है जहां दाइश के सरग़ना इब्राहीम अस्सामर्रई उर्फ़ अबु बक्र अलबग़दादी ने जुलाई 2014 में स्वयंभु ख़िलाफ़त का एलान किया था।
इराक़ी रक्षा मंत्रालय के मीडिया ब्यूरो ने भी इस बात का उल्लेख किया कि इराक़ी फ़ोर्सेज़ की कार्यवाही में दाइश के 35 आतंकी ढेर हुए और 6 अन्य घायल हुए। ये आतंकी मूसिल के पश्चिमी भाग से पूर्वी भाग में छिपकर दाख़िल होने की कोशिश कर रहे थे कि मारे गए।
इसी प्रकार इराक़ी रक्षा मंत्रालय के मीडिया ब्यूरो ने उल्लेख किया कि पुराने शहर में नुजैफ़ी स्ट्रीट और तूब व सूक़ुस सग़ा इलाक़े पर फिर से नियंत्रण के साथ ही फ़ेडरल पुलिस फ़ोर्स का पुराने शहर में अभियान ख़त्म हो गया है। ये इलाक़े दाइश के क़ब्ज़े में बचे आख़िरी इलाक़े थे। (MAQ/N)