हमासः ईरान फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करता रहा है और आशा है कि भविष्य में भी करता रहेगा
(last modified Sun, 09 Jul 2017 06:10:03 GMT )
Jul ०९, २०१७ ११:४० Asia/Kolkata
  • हमासः ईरान फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करता रहा है और आशा है कि भविष्य में भी करता रहेगा

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हमास ने कहा है कि ईरान ने कभी भी फ़िलिस्तीन के समर्थन से हाथ नहीं खींचा है।

शनिवार को हमास के प्रवक्ता फ़ौज़ी बरहूम ने कहा, ईरान फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता का भरपूर समर्थन कर रहा है और हमास ईरान की सहायता के लिए उसका आभारी है।

उन्होंने उल्लेख किया कि हमास को इस्राईल का मुक़ाबला करने के लिए एक व्यापक प्रतिरोध की ज़रूरत है, ताकि ग़ज्ज़ा पट्टी और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की रक्षा की जा सके, इसीलिए उसे आशा है कि ईरान फ़िलिस्तीनियों की सहायता करता रहेगा।

हमास के प्रवक्ता का कहना था कि यूनेस्को ने हाल ही में इस्राईल के अवैध क़ब्ज़े के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करके बैतुल मुक़द्दस पर क़ब्ज़े के लिए ज़ायोनी झूठ का पर्दाफ़ाश कर दिया है।

अमरीकी सरकार द्वारा अपना दूतावास बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के फ़ैसले के बारे में उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण अमरीका और इस्राईल के साथ मिलकर, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध को नुक़सान पहुंचाना चाहता है।

फ़ौज़ी बरहूम ने कहा, ट्रम्प का यह क़दम मूर्खतापूर्ण होगा, जिससे अमरीका को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ेगा। msm

 

टैग्स