मूसिल की आज़ादी इराकी सुरक्षा बलों के बलिदान से प्राप्त हुई हैः क़तर
(last modified Sun, 16 Jul 2017 06:51:26 GMT )
Jul १६, २०१७ १२:२१ Asia/Kolkata
  • मूसिल की आज़ादी इराकी सुरक्षा बलों के बलिदान से प्राप्त हुई हैः क़तर

मूसिल की आज़ादी पर क़तर ने इराक को बधाई दी

क़तर नरेश ने इराकी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी से टेलीफोनी वार्ता में आतंकवादी गुट दाइश से मूसिल नगर के स्वतंत्र होने पर इस देश की सरकार और जनता को बधाई दी है और साथ ही इराक के समर्थन हेतु क़तर की तत्परता की घोषणा की है।

मेहर समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार तमीम बिन हमद आले सानी ने कहा कि यह सफलता इराकी सुरक्षा बलों के प्रयास और उनके बलिदान से प्राप्त हुई है।

हैदर अलएबादी ने भी इस टेलीफोनी वार्ता में नैनवां प्रांत के केन्द्र मूसिल की आज़ादी को इराक़ियों की एकता एवं प्रयास का परिणाम बताया और कहा कि आतंकवादियों के अंत के लिए आपसी मतभेदों को भूला देना और एकजुट हो जाना चाहिये।

इसी प्रकार दोनों पक्षों ने आर्थिक सहित समस्त क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार पर बल दिया।

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने 9 जुलाई को मूसिल नगर में जाकर आतंकवादी गुट दाइश से इसकी आज़ादी की घोषणा की थी।

आतंकवादी गुट दाइश ने अमेरिका और उसके पश्चिमी व अरब घटक देशों के वित्तीय व सैनिक समर्थन से वर्ष 2014 में इराक पर हमला किया था और इराक के उत्तर व पश्चिम में बहुत बड़े भाग पर क़ब्ज़ा कर लिया था। दाइश ने जिन क्षेत्रों पर कब्ज़ा किया था वहां उसने भयावह अपराध अंजाम दिये हैं। MM

 

टैग्स