सऊदी अरब कर रहा है हज का राजनीतिकरणः क़तर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i46450-सऊदी_अरब_कर_रहा_है_हज_का_राजनीतिकरणः_क़तर
क़तर का कहना है कि सऊदी अरब, हज जैसी पवित्र उपासना का राजनीतिकरण कर रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ३०, २०१७ १८:३६ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब कर रहा है हज का राजनीतिकरणः क़तर

क़तर का कहना है कि सऊदी अरब, हज जैसी पवित्र उपासना का राजनीतिकरण कर रहा है।

क़तर ने संयुक्त राष्ट्रसंघ से शिकायत की है कि हज जैसी पवित्र उपासना का दुरूपयोग करते हुए सऊदी अरब उसका राजनीतिकरण कर रहा है।  राष्ट्रसंघ को भेजे गए पत्र में क़तर ने लिखा है कि जबसे इस देश पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उसके बाद से इस बात के संकेत मिलने लगे थे कि सऊदी अरब हज का राजनीतिकरण कर रहा है।

स्पूटनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार क़तर के औक़ाफ़ तथा हज मंत्रालय ने हज के लिए नामांकन कराने वालों के लिए ट्वीटर पर विशेष अपना पेज बंद कर दिया है।  उसके अनुसार सऊदी अरब हज का राजनीतिकरण कर रहा है जिसके कारण क़तर के नागरिक इस वर्ष हज जैसी पवित्र उपासना से वंचित रहेंगे।

इसी बीच सऊदी अरब की अलअख़बार वेबसाइट ने लिखा है कि क़तर के औक़ाफ़ तथा हज मंत्रालय ने हज के लिए नामांकन कराने वालों के लिए ट्वीटर पर विशेष पेज बंद करके इस देश के नागरिकों को हज पर जाने से वंचित किया है।