इराक़ी राष्ट्रपति, कुर्दिस्तान में जनमत संग्रह के मुद्दे को वार्ता द्वारा हल किया जाए
(last modified Sun, 17 Sep 2017 03:24:57 GMT )
Sep १७, २०१७ ०८:५४ Asia/Kolkata
  • इराक़ी राष्ट्रपति, कुर्दिस्तान में जनमत संग्रह के मुद्दे को वार्ता द्वारा हल किया जाए

इराक़ के राष्ट्रपति ने इराक़ी सरकार और कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रशासन से कहा है कि जनमत संग्रह की समस्या को वार्ता द्वारा हल करें।

इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख मसूद बारेज़ानी ने इस क्षेत्र को देश से अलग कराने के लिए 25 सितम्बर को जनमत संग्रह आयोजन कराने की घोषणा की है, जिसका इराक़ी सरकार और संसद ने कड़ा विरोध किया है और इस क़दम को देश की अखंडता पर प्रहार बताया है।

इराक़ी राष्ट्रपति फ़ुवाद मासूम ने शनिवार की शाम एक बयान जारी करके कहा है कि देश में एक नए संकट से बचने के लिए कुर्दिस्तान में होने वाले जनमत संग्रह के मुद्दे को आपसी बातचीत द्वारा हल करें।

उन्होंने कहा कि मैं दोनों पक्षों से अपील करता हूं कि इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत एक बैठक का आयोजन करें और किसी भी बड़े संकट में फंसने से बचें।

शनिवार की रात इराक़ी प्रधान मंत्री ने कहा है कि अगर जनमत संग्रह से किसी तरह की कोई शांति उत्पन्न हुई तो वह सैन्य हस्तक्षेप का आदेश जारी कर देंगे। msm    

 

टैग्स