उत्तरी इराक़ में बम धमाका 8 हताहत 16 घायल
(last modified Mon, 18 Sep 2017 03:33:06 GMT )
Sep १८, २०१७ ०९:०३ Asia/Kolkata
  • उत्तरी इराक़ में बम धमाका 8 हताहत 16 घायल

उत्तरी इराक़ के मूसिल शहर के पश्चिमी भाग में एक बम धमाका हुआ जिसमें कम से कम 8 आम लोग मारे गए।

इरना के अनुसार, यह धमाका रविवार दोपहर बाद पश्चिमी मूसिल में एक गांव में एक स्कूल के क़रीब हुआ जिसमें 16 लोग घायल भी हुए हैं।

मरने वालों में औरतें और बच्चे भी हैं।

पिछले कुछ दिनों के दौरान इराक़ में कई आतंकवादी हमले हुए हैं।

गुरुवार को तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के तत्वों ने इराक़ के ज़ीक़ार प्रांत के केन्द्र नासेरिया शहर के क़रीब एक चेकपोस्ट और ‘फ़दक’ नामक खाने के होटल पर हमले के साथ ही कार बम का धमाका किया, जिसमें दसियों बेगुनाह हताहत और लगभग 100 लोग घायल हुए।

ग़ौरतलब है कि इराक़ के नैनवा प्रांत में इराक़ी फ़ोर्सेज़ से जंग के मैदान में मिल रही हार से बौखलाया दाइश, अब पहले से ज़्यादा इराक़ के विभिन्न शहरों में अंधाधुंध धमाके और जनसंहार कर रहा है। (MAQ/N)

 

टैग्स