इराक़ी राष्ट्रपति ने देश की एकता व अखंडता की रक्षा और संविधान पर प्रतिबद्धता पर बल दिया
(last modified Tue, 24 Oct 2017 09:37:04 GMT )
Oct २४, २०१७ १५:०७ Asia/Kolkata
  • इराक़ी राष्ट्रपति ने देश की एकता व अखंडता की रक्षा और संविधान पर प्रतिबद्धता पर बल दिया

इराक़ के राष्ट्रपति फ़ुआद मासूम ने अमरीकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाक़ाता में देश की एकता व अखंडता पर बल दिया है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के राष्ट्रपति फ़ुआद मासूम ने इराक़ की केन्द्र सरकार और इराक़ी कुर्दिस्तान के बीच पैदा होने वाले संकट की ओर संकेत करते हुए आशा व्यक्त की है कि आंतरिक समस्याओं का समाधान के लिए केवल संविधान और रोड मैप की परिधि में वार्ता द्वारा ही हो सकता है।

श्री फ़ुआद मासूम ने इसी प्रकार आतंकवाद के सफ़ाए और संकट के हल के उद्देश्य से वार्ता के लिए बग़दाद और अरबील की तत्परता की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया इराक़ और इराक़ियों की एकता को सुनिश्चित करेगी।

इराक़ी राष्ट्रपति ने इसी प्रकार देश के संविधान को समस्त समस्याओं के समाधान की गैरेंटी बताया । दूसरी ओर इराक़ी सांसदों ने अमरीकी विदेशमंत्री के स्वयं सेवी बलों के बारे में दिए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। (AK)

टैग्स