असद ने कैसे साबित कर दिया है कि वह विरोधियों को माफ़ करते हैं?
(last modified Tue, 24 Oct 2017 12:44:54 GMT )
Oct २४, २०१७ १८:१४ Asia/Kolkata
  • असद ने कैसे साबित कर दिया है कि वह विरोधियों को माफ़ करते हैं?

हमारे विचार में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद यह साबित करने में कामयाब हो गए कि उनकी सरकार विरोधियों को माफ़ कर देती है जिन्होंने हथियार नहीं उठाए थे और जिनके हाथ खूंन से रंगीन नहीं हैं।

यह चीज़ उस समय बिलकुल स्पष्ट रूप में दिखाई दी जब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले सीरियाई फ़ुटबालरों का स्वागत किया और उनसे बड़ी मुहब्बत से बातचीत की। यह वीडियो वायरल हो गई और इसे सीरियाई सरकार के आफ़िशियल पेज पर भी शेयर किया गया। सीरिया संकट जब शुरू हुआ था उस समय यह खिलाड़ी बाग़ियों के ध्वज के साथ दिखाई दिए थे लेकिन आज सीरिया राष्ट्रपति बश्शार असद के साथ खड़े नज़र आए जिनका तख़्ता उलट देने की उन्होंने मांग की थी।

जिसने भी सीरियाई राष्ट्रपति द्वारा टीम के खिलाड़ियों के स्वागत की तसवीरें देखीं यह महसूस किया कि एक खिलाड़ी बहुत प्यार से उस समय मुसकुरा रहा था जब उसकी टी शर्ट पर राष्ट्रपति असद आटोग्राफ़ दे रहे थे। इस मुसकुराहट में साफ़ झलक रहा था कि इस खिलाड़ी की तरह सीरियाई युवा आज भी राष्ट्रपति असद को अपना क़ानूनी नेता और राष्ट्रपति मानते हैं। यह खिलाड़ी निश्चित रूप से इस बात पर गर्व करेगा कि उसे अच्छे खेल के बदल में राष्ट्रपति से मिलने का मौक़ा मिला।

फ़िलिस्तीनी लेखक व पत्रकार

ख़ालिद जयूसी

 

टैग्स