इराक़ी कुर्दिस्तान की संसद पर हमला
(last modified Mon, 30 Oct 2017 04:10:31 GMT )
Oct ३०, २०१७ ०९:४० Asia/Kolkata
  • इराक़ी कुर्दिस्तान की संसद पर हमला

इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र की संसद पर हमले और फ़ायरिंग के समाचार प्राप्त हुए हैं।

रविवार की शाम कुर्दिस्तान के प्रमुख मसूद बारेज़ानी के इस्तीफ़े की घोषणा और कुर्द सांसदों द्वारा संसद सत्र में उसकी पुष्टि के बाद, उग्र भीड़ ने संसद की इमारत पर हमला कर दिया।

सूत्रों का कहना है कि संसद की इमारत के भीतर और बाहर फ़ायरिंग की आवाज़ भी सुनी गई।

इस हमले में कई लोगों के घायल होने के समाचार हैं, लेकिन अधिक जानी व माली नुक़सान के बारे में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

मसूद बारेज़ानी ने कुर्दिस्तान क्षेत्र को इराक़ से अलग कराने के लिए 25 सितम्बर को जनमत संग्रह का आयोजन कराया था, जिसका बग़दाद, पड़ोसी देशों और विश्व समुदाय ने कड़ा विरोध किया था।

रविवार को बारेज़ानी के समर्थकों ने उस समय कुर्दिस्तान की संसद पर धावा बोल दिया जब उन्हें सत्ता से हटाए जाने के विषय पर बहस चल रही थी।

इसके बावजूद, कुर्दिस्तान की संसद ने 23 के मुक़ाबले 70 वोटों से मसूद बारेज़ानी को सत्ता से हटाए जाने की पुष्टि कर दी।  

बारेज़ानी के समर्थकों ने संसद की इमारत में घुसकर उन सांसदों के साथ मारपीट की जिन्होंने कुर्दिस्तान के प्रमुख के इस्तीफ़े का समर्थन किया था। msm

 

टैग्स